कहा कहा होगा भव्य वेक्सिनेशन प्रोग्राम

बड़वानी 27 जुलाई 2021/ जिले में जारी कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत 28 जुलाई को जिले के 130 केन्द्रों पर कोरोना वैक्सीनेशन किया जायेगा। जिसके तहत 13610 लोगों को प्रथम डोज तथा 8690 लोगों को दूसरा डोज लगाया जायेगा। इस प्रकार कुल 22300 लोगों को वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य रखा गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अनिता सिंगारे से प्राप्त जानकारी अनुसार 28 जुलाई को विकासखण्ड बड़वानी के 17 स्थानों परः- शहीद भीमा नायक महाविद्यालय के सभागृह बड़वानी में, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 बड़वानी, शुभम पैलेस बड़वानी, आंगनवाड़ी केन्द्र वार्ड क्रमांक 11 पानवाड़ी बड़वानी, काजलमाता, चिकल्या, उमेदड़ा, धनोरा, बड़गांव, कसरावद, बिजासन, बोरलाय, कल्याणपुरा, बालकुआ, बगुद, लोनसरा, अवल्दा में, विकासखण्ड राजपुर के 25 स्थानों परः-राजपुर, पलसूद, इन्द्रपुर, जुलवानिया, बोबलवाड़ी, लफनगाॅव, घुसगाॅव, जाहूर, रूई, मुण्डला, लिम्बई, ठान, चितावल, कासेल, सिनगुन, कुसमरी, मटली, सिदड़ी, टाकली, जलखेडा, बिल्वानी, खड़की, सनगाॅव, पिपरी, बालसमंुद में, विकासखण्ड पानसेमल के 11 स्थानों परः- पानसेमल, खेतिया, रामपुरा, पन्नाली, अलखड़, खेण्डिया कुण्डिया, जाहूर, कलाम्बा, देवधर, आमझिरी, भातकी में, विकासखण्ड ठीकरी के 27 स्थानों पर:- ठीकरी, अजड, अंजड मण्डी, अंजड जमात, दवाना, तलवाड़ाडेब, बरूफाटक, पिपल्याडेब, ब्राहम्णगाॅव, कपालियाखेड़ी, टिटगारिया, बघाड़ी, झिलना, बडगाॅव, अभाली, मण्डवाडा, उमरदा, सेगवाल, हरणगाॅव, चकेरी, बिल्वारोड, रणगाॅवडेब, लखनगाॅव, हतौला, बडदा, मोहीपुरा, भमोरी में, विकासखण्ड निवाली के 18 स्थानों परः- वझर, निवालीखुर्द, सिदड़ी, गुमड़िया खुर्द, घोडलियापानी, सलुन, जामनिया, नानझिरी, वरलियापानी, चाटली, कन्नडगाॅव, कुंजरी, भुरापानी, पिपलधार, जोगवाड़ा, मेरखेड़ी, बड़गाॅव, खडकिया में, विकासखण्ड पाटी के 8 स्थानों परः- बमनाली, उबादगढ, वेरवाड़ा, वन, देवगढ, सिंधी, लिम्बी, ठान में, विकासखण्ड सेंधवा के 24 स्थानों परः- सेंधवा, बलवाड़ी, हिंगवा, दुगानी, वरला, खारिया, कोलकी, बखतरिया, शिवन्या, पाड़छा, रामकुल्ला, सुराणी, कामोद छ, पिपल्यागोई, बनिहार, लवाणी, पिसनावल, मोरदड, शिवन्यापानी धा, झिरीजामली, जामुनझिरी, उमरियापानी, अडनदी, धावडा धा में में कोरोना वैक्सीनेशन लगाया जायेगा।