बड़वानी 20 जुलाई 2021/ जिला दण्डाधिकारी बड़वानी श्री शिवराजसिंह वर्मा ने पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट के आधार पर 6 व्यक्तियांे को मघ्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जिला बदर किया है । इसमें 5 व्यक्तियों को 1-1 वर्ष के लिये तथा 1 व्यक्ति को 6 माह के लिये जिला बदर किया गया है। जिला बदर की अवधि में यह व्यक्ति राजस्व सीमा बड़वानी एवं उसके समीपवर्ती जिले धार, झाबुआ, अलिराजपुर, खरगोन, खण्डवा, बुरहानपुर, इंदौर की राजस्व सीमा में प्रवेश नहीं कर सकेगे ।
जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार जिला दण्डाधिकारी ने वझर के राजेन्द्र उर्फ राजू पिता ओमप्रकाश जायसवाल उम्र 38 वर्ष, बैताकवाड़ी खेतिया के अनिल पिता किशन कोली उम्र 39 वर्ष, दानोद के पन्नालाल पिता भूरिया धनगर उम्र 35 वर्ष, अंजड़ के भायला पिता भगतसिंह सिकलीगर उम्र 50 वर्ष, सेंधवा के लच्छु उर्फ लक्ष्मण मोटवानी पिता शोभाराम सिन्धी उम्र 41 वर्ष को 1-1 वर्ष के लिये तथा सुलगाॅव के सुनिल पिता ओमप्रकाश जायसवाल उम्र 28 वर्ष को 6 माह के लिये जिला बदर किया है।
Prev Post
Next Post