गुरूवार को जिले के 81 केन्द्रों पर किया जायेगा कोरोना टीकाकरण

बड़वानी

/ जिले में चल रहे वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत गुरूवार 15 जुलाई को जिले के 81 केन्द्रों पर कोरोना वैक्सीनेशन किया जायेगा। इस दौरान 15000 लोगों को टीका लगवाने की व्यवस्था की गई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अनिता सिंगारे से प्राप्त जानकारी अनुसार विकासखण्ड बड़वानी के 12 स्थान – पीजी कालेज बड़वानी, बोहरा जमात बड़वानी, उत्कृष्ट विद्यालय बड़वानी, बगुद, भामटा, भवती, बोरलाय, चिखलिया, सिलावद, तलुन, रेहगुन, तलवाड़ा बुजुर्ग में, विकासखण्ड सेंधवा के 15 स्थान – लांयस कान्वेंट स्कूल सेंधवा, दगड़ीबाई स्कूल सेंधवा, झोपाली, बाबदड़, धनोरा, चाचरिया, आमझिरी, बनिहार, वरला, बलवाड़ी, दुगानी, धवली, मेहदगाॅव, मालवन, उमर्टी में, विकासखण्ड ठीकरी के 15 स्थान – विश्वनाथखेड़ा, सुराणा, तलवाड़ाडेब, दवाना, ब्राहणगाॅव, चिचली, हरणगाॅव, मण्डवाड़ा, ठीकरी, अंजड़, अंजड मण्डी, अंजड जमातखाना, खुरमपुरा, बरूफाटक, सेगवाल में, विकासखण्ड राजपुर के 10 स्थान – प्राथमिक स्कूल राजपुर, कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल राजपुर, पलसूद, जुलवानिया, ओझर, उपला, इन्द्रपुर, सनगाॅव, रणगाॅव रोड़, नागलवाड़ी में, विकासखण्ड पानसेमल के 11 स्थान – खेतिया, पानसेमल, कांसूल, मोरतलाई, जलगोन, भडगोन, जाहूर, टेमला, मलफा, रामपुरा, गरड़गाॅव में, विकासखण्ड निवाली के 9 स्थान – निवाली, जोगवाड़ा, चाटली, सेगवी, भूरापानी, कानपूरी, गुमड़ियाबुजुर्ग, सिदड़ी, पिपलधार में, विकासखण्ड पाटी के 9 स्थान – पोखलिया, गोलपाटीवाडी, उबादगढ, पखालिया, अंजराड़ा, बुदी, बोकराटा, चिकलकुआवाड़ी, पाटी में टीकाकरण किया जायेगा । इन केन्द्रो पर 8100 लोगो का प्रथम चरण का टीकाकरण तो 6900 लोगो का द्वितीय चरण का टीकाकरण करवाने की व्यवस्था की गई है।