बड़वानी 07 जुलाई 2021/ जिले में चल रहे वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत 08 जुलाई को जिले के 37 केन्द्रों पर कोरोना वैक्सीनेशन किया जायेगा। इस दौरान 10 हजार लोगों को कोविशील्ड टीका लगवाने की व्यवस्था की गई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अनिता सिंगारे से प्राप्त जानकारी अनुसार विकासखण्ड बड़वानी के 7 स्थान – पीजी कालेज बड़वानी, शुभम पैलेस बड़वानी, उत्कृष्ट विद्यालय बड़वानी, सिलावद, तलुनखुर्द, रेहगुन (सजवानी), पाल्या में, विकासखण्ड सेंधवा के 6 स्थान – लांयस कान्वेंट स्कूल सेंधवा, दगड़ीबाई स्कूल सेंधवा, धनोरा, चाचरिया, बलवाड़ी, वरला में, विकासखण्ड ठीकरी के 10 स्थान – अंजड़, ठीकरी, बरूफाटक, ब्राहम्णगाॅव, दवाना, उचावद, बडदा, मण्डवाड़ा, केरवा, तलवाड़ाडेब में, विकासखण्ड राजपुर के 5 स्थान – ओझर, राजपुर, जुलवानिया, सालीटाण्डा, रणगाॅवरोड में, विकासखण्ड पानसेमल के 3 स्थान – बेड़िया, निसरपुर, पानसेमल में, विकासखण्ड निवाली के 4 स्थान – फुलज्वारी, निवाली, जोगवाड़ा, भैसदड़ में, विकासखण्ड पाटी के 2 स्थान – जुनाझिरा एवं रानीपुरा में टीकाकरण किया जायेगा । इन केन्द्रो पर 7 हजार लोगो का प्रथम चरण का टीकाकरण तो 3 हजार लोगो का द्वितीय चरण का टीकाकरण करवाने की व्यवस्था की गई है।