लगाया जायेगा सिर्फ दूसरे डोज वाले लोगों को टीका

05 जुलाई को जिले के 21 स्थानों पर होगा कोरोना टीकाकरण

बड़वानी 03 जुलाई 2021/जिले में जारी कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत 05 जुलाई सोमवार को जिले के 21 स्थानों पर *कोविशील्ड के दूसरे डोज* का टीका लगाया जायेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अनिता सिंगारे से प्राप्त जानकारी अनुसार सोमवार को शहीद भीमा नायक महाविद्यालय बड़वानी, *खेतिया*, पानसेमल, पाटी, गंधावल, राजपुर, दानोद, ओझर, जुलवानिया, चितावल, पलसूद, लायंस कम्युनिटी हाल सेंधवा, सिलावद, तलवाड़ा बुजुर्ग, तलून खुर्द, अंजड़, ठीकरी, गल्र्स होस्टल दवाना, तलवाड़ा डेब, कुआं एवं उचावद में कोविशील्ड वैक्सीन के दूसरे डोज का टीका लगाया जायेगा।
🙏जनसम्पर्क विभाग से प्राप्त