अवैध बीज मिलने पर दुकानदार के विरूद्ध हुई एफआईआर
बड़वानी 30 जून 2021/उप संचालक कृषि श्री केएस खपेड़िया ने बताया कि जिले में अवैध बीज भण्डारण की सूचनाएं प्राप्त होने पर गठित टीम द्वारा विकासखण्ड राजपुर के ग्राम ठान में मंगलवार 29 जून को निरीक्षण किया गया। इस दौरान ग्राम के जय महाकाल किराना दुकान पर किसानों की भीड़ मिलने पर किराना दुकान में दबिश दी गई। इस दौरान दुकान से मक्का बीज 148 किलो (4 किलो भरती में) व बीटी काटन हायब्रिड के 15 पैकेट (475 ग्राम पैकिंग में) मिले। टीम द्वारा दुकानदार श्री महेश पिता मिश्रीलाल गुप्ता से बीज विक्रय करने के संबंध में लायसेंस की पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसके पास बीज विक्रय व भण्डारण का लायसेंस नही है।
टीम के कृषि विकास अधिकारी श्री रामलाल सांवले द्वारा मक्का बीज 148 किलो व बीटी काटन हायब्रिड के 15 पैकेट को जप्त कर, दुकानदार के विरूद्ध एफआईआर की दर्ज करवाई गई। उक्त कार्यवाही में जिला निरीक्षक श्री आरसी ठाकुर एव ंबीज शाखा प्रभारी श्री जीएस कर्मा उपस्थित थे।
Next Post