हरदीप सिंह डंग का जन्म 2 मार्च 1968 को सुवासरा, जिला मंदसौर में हुआ। उन्होंने एम.कॉम. तक शिक्षा अर्जित की।
उन्होंने सन् 1987 में एन.सी.सी. के सीनियर अण्डर आफिसर रहे और 1988 में दिल्ली में गणतंत्र दिवस की परेड में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व किया। श्री डंग 2000 में ग्राम पंचायत सुवासरा के सरपंच बने। वर्ष 2005 में जिला पंचायत मंदसौर की जिला वन समिति के सभापति बने। श्री हरदीप सिंह डंग वर्ष 2013 में चौदहवीं विधानसभा में मंदसौर जिले के सुवासरा विधानसभा सभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हुए। वर्ष 2018 में दूसरी बार सुवासरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हुए। श्री डंग ने 2 जुलाई 2020 को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मंत्री-मण्डल में मंत्री पद की शपथ ली।