अपराधियों पर इनाम घोषित

बड़वानी 30 जून 2021/ पुलिस अधीक्षक श्री निमिष अग्रवाल ने विभिन्न प्रकरणों में फरार आरोपियो पर इनाम घोषित किया है। यह इनाम उन लोगो को दिया जायेगा, जो इन फरार आरोपियों को गिरफ्तार करवायेगा या उनकी सही-सही सूचना देगा । सूचना देने वालो को नाम सर्वथा गोपनीय रखा जायेगा ।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार सेंधवा ग्रामीण थाना के अपराध क्रमांक 401/2021 धारा 34 (2), 49 आबकारी एक्ट में फरार आरोपी सतीष उर्फ आभा वाणी पिता भालचन्द्र वाणी निवासी पलासनेर पर 7 हजार रूपये का, सेंधवा ग्रामीण थाना के अपराध क्रमांक 285/2021 धारा 34 (2), 49 आबकारी एक्ट में फरार आरोपी रावसिया उर्फ रावसाहेब पिता दयाराम देशमुख निवासी सांगवी पर 3 हजार रूपये का, अंजड़ थाना के अपराध क्रमांक 154/2021 धारा 420, 120बी एवं धारा 4/76/79 चिटफट अधिनियम में फरार आरोपी गिरधर पिता रतनसिंह डावर निवासी फिफेड़ा धार पर 5 हजार रूपये का, बड़वानी थाना के अपराध क्रमांक 475/2016 धारा 420, 34, 409,120बी एवं धारा 4/76/79 चिटफट अधिनियम में फरार आरोपी बलजीत पिता चरणजीतसिंह संधु निवासी जालंधर एवं अनिल शर्मा पिता तिलकराज शर्मा निवासी मुल्ला नगर पुना पर 7-7 हजार रूपये का, पानसेमल थाना के अपराध क्रमांक 278/2020 धारा 379 में फरार आरोपी सप्पु पिता मोहन मेड़ा निवासी बाग पर 5 हजार रूपये का, नागलवाड़ी थाना के अपराध क्रमांक 272/2020 धारा 34(2) आबकारी एक्ट में फरार आरोपी गुड्डा पिता कलमसिंह निवासी आम्बा महाराष्ट्र पर 4 हजार रूपये का, वरला थाना के अपराध क्रमांक 179/2021 धारा 420, 406, 120बी, 34 एवं धारा 4/76/79 चिटफट अधिनियम में मैत्रेय कम्पनी के फरार आरोपी श्रीमती वर्षा पति मधुसूदन सतपालकर, प्रसाद जर्नादन पारूलेकर, लक्ष्मीकांत नार्वेकर, भरत मेहरे, राजेन्द्र सुतार, राजेन्द्र पंवार, विशाल थोरात, देवानंद ठाकरे, दिनेश गोपाल, गौरवगिरी गोस्वामी पर 3-3 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया है।