बड़वानी 26 जून 2021 / मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा अनुसार बड़वानी जिले में भी रविवार को लागू कोरोना कर्फ्यू समाप्त कर दिया गया है। किंतु प्रतिदिन रात्रि कर्फ्यू पूर्व के सामान जारी रहेगा।
कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने कोरोना प्रभारी मंत्री श्री प्रेम सिंह पटेल एवं जिला आपदा प्रबंधन समिति के अन्य सदस्यों की सहमति से जिले में रविवार को लागू कोरोना कर्फ्यू को समाप्त घोषित किया है। अब रविवार को भी समस्त दुकाने खुली रह सकेंगी। किंतु हाट-बाजार पर पहले के समान प्रतिबंध लागू रहेगा।