गुरुवार को जिले के 90 केन्द्रों पर किया जायेगा कोरोना टीकाकरण

बड़वानी 23 जून 2021/ जिले में चल रहे वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत गुरूवार 24 जून को जिले के 90 केन्द्रों पर कोरोना वैक्सीनेशन किया जायेगा। इस दौरान 10000 लोगों को टीका लगवाने की व्यवस्था की गई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अनिता सिंगारे से प्राप्त जानकारी अनुसार शहीद भीमा नायक महाविद्यालय बड़वानी, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 बड़वानी, शुभम पैलेस बड़वानी, आंगनवाड़ी केन्द्र पानवाड़ी मोहल्ला बड़वानी, डॉ. दिलदार खां कॉम्प्लेक्स बड़वानी, पानसेमल, ओसवाड़ा, जाहूर, राखी खुर्द, मोरतलाई, दोंदवाड़ा, भातकी, वांगरा, मलगांव, देवधर, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय निवाली, उप स्वास्थ्य केंद्र पिपलधार, हायर सेकेंडरी स्कूल चाटली, हायर सेकेंडरी स्कूल जोगवाड़ा, माध्यमिक शाला दीवानी, घोड़लियापानी, माध्यमिक शाला दोदवाड़ा, माध्यमिक शाला साकड़, माध्यमिक शाला मोरगुन, माध्यमिक शाला राजमल झारी, माध्यमिक शाला निवाली खुर्द, लायंस कम्युनिटी हॉल सेंधवा, हाई स्कूल चाचरिया, हाई स्कूल वरला, हाई स्कूल धनोरा, हाई स्कूल बाबदड, हाई स्कूल बलवाड़ी, पंचायत भवन सोलवन, हाई स्कूल पिसनावल, स्कूल दुगानी, पंचायत भवन उमरटी में 2 हाई स्कूल गोई, हाई स्कूल पाडचा, आदिवासी कन्या छात्रावास सिलावद, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल भवति, पंचायत भवन कसरावद बसाहट, मिडिल स्कूल पिपलाज, हायर सेकेंडरी स्कूल रेहगुन, उप स्वास्थ्य केंद्र तलून खुर्द, पंचायत भवन लोनसरा खुर्द, उप स्वास्थ्य केंद्र बालकुआ, आदिवासी बालिका छात्रावास बोरलाय, उप स्वास्थ्य केंद्र सजवानी, बोरी, ठीकरी, अंजड़, तलवाड़ा डेब, ऊंचावद, बरूफाटक, दत्तवाड़ा, दवाना, ब्रह्मणगांव, हरिबड़, केरवा में 2 केंद्र, जरवाह, बघाडी, पीपरखेड़ा, मुस्लिम जमात मदरसा राजपुर, प्राथमिक शाला राजपुर, प्राथमिक शाला हाट बेड़ी राजपुर,बालक माध्यमिक शाला जुलवानिया, सीनियर बालक हॉस्टल नागलवाड़ी, बालक हायर सेकेंडरी स्कूल पलसूद, शासकीय बालक मिडिल स्कूल ओझर, पंचायत भवन साली, उप स्वास्थ्य केंद्र वासवी, उप स्वास्थ्य केंद्र बिलवानी,रणगांव रोड, पंचायत भवन सिंह सिनगुन, प्राथमिक शाला लिम्बई, उप स्वास्थ्य केंद्र सालीकला, पाटी, बोकराटा, ओसाडा, आंवली, चैकी, पोशपुर, रानीपुरा, पीपरकुंड, ठान, डोंगरगांव, बेडदा, गंधावल में कोरोना वैक्सीनेशन किया जाएगा।