सबसे बड़े टीकाकरण लक्ष्य की ओर बढ़ता जिला 100 से ज्यादा जगह एक साथ टीकाकरण

बड़वानी 22 जून 2021/जिले में चल रहे वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत बुधवार 23 जून को जिले के 103 केन्द्रों पर कोरोना वैक्सीनेशन किया जायेगा। इस दौरान 13800 लोगों को टीका लगवाने की व्यवस्था की गई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अनिता सिंगारे से प्राप्त जानकारी अनुसार शहीद भीमा नायक महाविद्यालय बड़वानी, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 बड़वानी, शुभम पैलेस बड़वानी, आंगनवाड़ी केन्द्र पानवाड़ी मोहल्ला बड़वानी, कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल राजपुर में 2 केन्द्र, प्राथमिक शाला राजपुर, शासकीय बालक माध्यमिक विद्यालय जुलवानिया, सीनियर बालक छात्रावास नागलवाड़ी, शासकीय बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल पलसूद, पंचायत भवन साली, पंचायत भवन भागसुर, उप स्वास्थ्य केन्द्र पिपरी, पंचायत भवन खजूरी, पंचायत भवन छोटी खरगोन, उप स्वास्थ्य केन्द्र सालीकला, प्राथमिक शाला लिम्बई, उप स्वास्थ्य केन्द्र वासवी, उप स्वास्थ्य केन्द्र बिलवानी, प्राथमिक शाला मंदिल, उप स्वास्थ्य केन्द्र दानोद, रणगांव रोड़, माॅडल स्कूल पाटी, हाई स्कूल गंधावल, बोकराटा, अंजराड़ा, ओसाड़ा, रानीपुरा, सिंधी, पोखलिया, देरवालिया, बुदी, सेमली, शिवनी, वलन, निवाली, चाटली, निवाली खुर्द, साकड़, तलाव, पुरूषखेड़ा, वझर, पिपधार, जामनिया एबी, पानसेमल, खेतिया, मतराला, जलगोन, ओसवाड़ा, आमदा, निसरपुर, भड़गोन, टेमला, मलफा, मोरतलाई, भातकी, ठीकरी, अंजड़, दवाना, तलवाड़ा डेब, उचावद, बरूफाटक, कुआं, बिलवा रोड़, दत्तवाड़ा, बड़गांव, सुराना, घटवा, दाभड़, हरिबड़, पंचायत भवन केरवा, भमोरी, अजंदी, सेंधवा, धनोरा, चाचरिया, बलवाड़ी, वरला, बाबदड़, सोलवन, दुगानी, गोई, उमरटी, शाहपुरा, मेहतगांव, धनोरी, पिसनावल, खापरखेड़ा, सिलावद, तलवाड़ा बुजुर्ग, माध्यमिक शाला पाल्या, प्राथमिक शाला कठोरा, पंचायत भवन कसरावद बसाहट, माध्यमिक शाला पिपलाज, हायर सेकेण्डरी स्कूल रेहगुन, उप स्वास्थ्य केन्द्र तलून खुर्द, पंचायत भवन लोनसरा खुर्द, उप स्वास्थ्य केन्द्र बालकुआं, बोरलाय, मेणीमाता, बड़गांव, काजलमाता, सजवानी में कोरोना का टीका लगाया जायेगा।