नर्स पुत्री ने 92 वर्षीय मां को लगाया ऑटो में टीका

बड़वानी 21 जून 2021/ जिले में सोमवार को चलाए गए वैक्सीनेशन महा अभियान के दौरान कई दिव्यांग जनों, वृद्ध जनों ने भी आकर अपना वैक्सीनेशन करवाया है।
बड़वानी नगर के शासकीय महाविद्यालय में बनवाए गए वैक्सीनेशन सेंटर पर लोगों को टीका लगा रही 55 वर्षीय नर्स पुत्री श्रीमती हबीबा अनीश ने अपनी 92 वर्षीय माता श्रीमती जेहरा बाई के ऑटो रिक्शा से टीकाकरण केंद्र पहुंचने पर उनका वैक्सीनेशन ऑटो में ही वृद्धा अवस्था के कारण वैक्सीनेशन किया। पुत्री के इस स्नेह भरे सहयोग का मां ने भी उनके माथे पर हाथ रखकर उन्हें अपना आशीर्वाद प्रदान करने में देर नहीं किया।