मुख्यमंत्री की कोविड उदार निति के तहत कोरोना प्रभारी मंत्री ने सौपा, 12 अनुकम्पा नियुक्ति पत्र

बड़वानी 16 जून 2021/ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान की कोरोना उदार नितियों के तहत जिले के कोरोना प्रभारी मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने ‘‘मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकम्पा नियुक्ति‘‘ के तहत जिले के 12 कर्मियों की मृत्यु उपरान्त उनके परिजनों को अनुकम्पा नियुक्ति पत्र सौपा है। इसमें से 7 राजस्व विभाग से संबंधित, 4 आदिम जाति सेवा सहकारी संस्थाओं से संबंधित एवं 1 उच्च शिक्षा से संबंधित नियुक्ति पत्र सौपा गया है।
प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं जिले के कोरोना प्रभारी मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने बुधवार को कलेक्टरेट परिसर में संबंधित मृतको के परिजनो को नियुक्ति पत्र सौंपते हुये विश्वास व्यक्त किया कि इन नियुक्ति पत्र के कारण अब मृतक के परिजनों की परवरिश बेहतर तरीके से हो सकेगी । साथ ही उन्होने संबंधितों को आश्वस्त किया कि इसके पश्चात भी यदि कोई समस्या हो तो उन्हें बताये । जिससे वे इन समस्याओं का भी निवारण नियमो के तहत करवा सके ।
इन्हें मिला है नियुक्ति पत्र
कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने बताया कि ‘‘ मुख्यमंत्री की कोविड-19 अनुकम्पा नियुक्ति ‘‘ के तहत श्री विनोद पिता स्व.श्री गोविंद डावर को तहसील कार्यालय राजपुर में सहायक ग्रेड-3 के पद पर, श्री शुभम पिता स्व.श्री नारायण सोलंकी को तहसील कार्यालय ठीकरी में सहायक ग्रेड-3 के पद पर, श्री राहुल पिता स्व.श्री तुलसीराम मुजाल्दे को कलेक्टरेट कार्यालय बड़वानी में सहायक ग्रेड-3 के पद पर, श्री संजय पिता स्व.श्री मंशाराम बड़ोले को कलेक्टरेट कार्यालय बड़वानी में सहायक ग्रेड-3 के पद पर, श्री स्वप्निल पिता स्व.श्री शंकरलाल बमनका को तहसील कार्यालय निवाली में सहायक ग्रेड-3 के पद पर, श्री राहुल पिता स्व.श्री मेवा खोटे को तहसील कार्यालय अंजड़ में सहायक ग्रेड-3 के पद पर, श्री सचिन पिता स्व.श्री शांतिलाल चैहान को तहसील कार्यालय सेंधवा में सहायक ग्रेड-3 के पद पर, कुमारी कृतिका पिता स्व.श्री मुकुंद सुल्ताने को शहीद भीमा नायक शासकीय महाविद्यालय बड़वानी में प्रयोगशाला परिचारक के पद पर, श्री आशीष पिता स्व.श्री राकेश वर्मा को आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था तलवाड़ा बुजुर्ग में संविदा कनिष्ठ विक्रेता के पद पर, श्री गोविंद पिता स्व.श्री कैलाश बरड़े को आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था निवाली में संविदा कनिष्ठ विक्रेता के पद पर, श्री चंदन पिता स्व.श्री विजयसिंह चैहान को आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था राजपुर में भृत्य के पद पर, श्रीमती शर्मिला यादव पति स्व.श्री प्रमोद यादव को आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था बड़वानी में संविदा कनिष्ठ विक्रेता के पद पर नियुक्त किया गया है। जबकि श्री अश्विन पिता स्व. श्री गोरेलाल रोमड़े को आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मालवन में संविदा कनष्ठि विक्रेता के पद पर नियुक्त किया गया है। इसको संबंधित श्री अश्विन ने अपनी इंजिनियरिंग पढ़ाई के चतुर्थ सेमेस्टर में अध्ययनरत होने के कारण वर्तमान में स्वीकार नहीं किया है। इस दौरान कैबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल, कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा, अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर, एसडीएम बड़वानी श्री घनश्याम धनगर उपस्थित थे।