*एसडीएम ने अनुसंधान में लिया 220 क्विंटल गेंहू*
बड़वानी 15 जून 2021 / बड़वानी एसडीएम श्री घनश्याम धनगर ने एक व्यापारी के यहां तथाकथित उचित मूल्य दुकान का 220 क्विंटल गेहूं पाए जाने पर प्रकरण अनुसंधान में लिया है.
एसडीएम बड़वानी श्री घनश्याम धनगर ने भवती रोड बड़वानी के मुकाती ट्रेडर्स सिलावद के यहां भंडारित 50 क्विंटल खुले, 50 क्विंटल पेक तथा ट्रक में लदे हुए 120 क्विंटल गेहूं को अनुसंधान में लिया है। जांच के दौरान संबंधित दुकानदार द्वारा उचित दस्तावेज नहीं बता पाने पर एसडीएम ने उन्हें समुचित दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं । अन्यथा की स्थिति में कठोर कार्यवाही की चेतावनी दी है ।