एसडीएम धनगर ने किया निरीक्षण कहि रजिस्टर जप्त कहि गेंहू की क्वालिटी खराब

एसडीएम ने 3 सोसायटियों का किया आकस्मिक निरीक्षण
कर्मचारियों के अनुपस्थित मिलने पर किया रजिस्टर जप्त
बड़वानी 10 जून 2021/ बड़वानी एसडीएम श्री घनश्याम धनगर ने गुरूवार को आकस्मिक रूप से चिकल्या, सिलावद, मेणीमाता सोसायटियों का निरीक्षण किया । इस दौरान सोसायटियों से अधिकांश कर्मियो के अनुपस्थित मिलने पर उन्होने जहाॅ उपस्थिति पंजी सहित अन्य पंजियों को जप्त किया, वही मौके पर उपस्थित हितग्राहियों से भी उनके कथन लिपिबद्ध कर दोषियों पर कठौर कार्यवाही की अनुशंसा की है।
चिकल्या सोसायटी में मिले 17 अनुपस्थित
एसडीएम के निरीक्षण के दौरान चिकल्या सोयायटी में कार्यरत 18 कर्मियो में से 17 कर्मी अनुपस्थित मिले, वहीं एक कर्मी को भी टेबल पर बैठे हुये पाया गया। जबकि सोसायटी में खाद्यान्न, खाद-बीज लेने वालो की लाइन लगी हुई थी । हितग्राहियों से चर्चा करने पर पाया गया कि अधिकांश समय सोसायटी के यही हाल रहते है, कई बार आने के पश्चात ही खाद्यान्न मिल पाता है। जबकि खाद-बीज हेतु पावती जमा करवा ली जाती है और सामग्री 7 दिनो बाद देने हेतु बुलाते है, जिसके कारण समय पर फसल लगाने, लोन लेने या जमा कराने में भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
एसडीएम ने जानकारी लेने पर पाया कि सोसायटी के प्रबंधक को पूर्व में किये गये अनियमितता के कारण निलम्बित कर दिया गया है। किन्तु उन्होने संबंधित दस्तावेज सोसायटी में जमा नहीं करवाये है। जिसके कारण हितग्राहियों को अनावश्यक रूप से परेशानियों का सामना करना पड रहा है।
मेणीमाता में भी मिले अनुपस्थित
एसडीएम के निरीक्षण के दौरान मेणीमाता सोसायटी में कार्यरत 9 कर्मियो से 7 कर्मी अनुपस्थित मिले, जिसके कारण हितग्राहियों को समय पर खाद्यान्न, खाद-बीज का वितरण नहीं होना पाया गया । मौके पर उपस्थित ग्रामीणो ने भी बताया कि सोसायटी से उन्हें नियमित खाद्यान्न व खाद-बीज लेने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बार – बार चक्कर लगाने के पश्चात ही खाद्यान्न मिल पाता है। वहीं खाद-बीज के लिये पावती जमा करवाने के 7 दिन पश्चात वितरण होने से अनावश्यक रूप से परेशान होना पड़ता है।
सिलावद में खाद्यान्न पाया गया अमानक
एसडीएम श्री घनश्याम धनगर ने सिलावद सोसायटी का आकस्मिक निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होने वितरित किये जा रहे खाद्यान्न की क्वालिटी को अमानक पाते हुये जहाॅ उसे वितरित नहीं करने के निर्देश दिये, वहीं हितग्राहियों के कथनों को भी लिपिबद्ध करवाया । जिसमें अधिकांश लोगो ने शिकायत दर्ज करवाई की सोसायटी से मिलने वाले खाद्यान्न की क्वालिटी मानक स्तर की नहीं रहती, बार-बार शिकायत के पश्चात भी इस समस्या का निवारण नहीं हो पा रहा है। इस पर एसडीएम ने अपने समक्ष लगभग 700 क्विंटल खाद्यान्न को सील करवाते हुये उसे वितरण नहीं करवाने के निर्देश दिये ।
एसडीएम के प्रतिवेदन पर कलेक्टर ने दिये कठौर कार्यवाही के निर्देश
सोसायटियों के निरीक्षण में मिली अनियमितता एवं खराब खाद्यान्न की क्वालिटी के मददेनजर एसडीएम श्री घनश्यान धनगर ने अपना प्रतिवेदन कलेक्टर बड़वानी को भेजा था, जिस पर से कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने सहायक आयुक्त सहकारिता को दोषी संस्था प्रबंधको के विरूद्ध कठौर कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। साथ ही निर्देशित किया कि सभी सोसायटियों का तत्काल आकस्मिक निरीक्षण कर वितरित हो रहे खाद्यान्न की क्वालिटी सुनिश्चित करवाई जाये । जहाॅ पर खाद्यान्न की क्वालिटी अमानक हो, उसे तत्काल सील करवाते हुये मानक खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित कराया जाये ।