ऐसे होगी ओपन बुक सिस्टम पद्धति पर आधारित परीक्षा

बड़वानी 09 जून 2021/शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी के प्राचार्य डाॅ. एन. एल. गुप्ता ने बताया कि स्नातक स्तर की ओपन बुक पद्धति पर आधारित परीक्षाएं 15 जून से प्रारंभ हो रही हैं। इसके अंतर्गत बी. ए. फाइनल की परीक्षा 15 से 19 जून, बी. काॅम. फाइनल की 17 से 21 जून एव ंबी.एससी. और बी.एच.एससी. फाइनल की 19 जून से 23 जून तक होगी।
पेपर होंगे अपलोड
परीक्षा प्रभारी डाॅ. एस.सी. जैन ने बताया कि देवी अहिल्या विष्वविद्यालय, इन्दौर की आॅफिसियल वेबसाइट पर सभी कक्षाओं के प्रष्नपत्र अपलोड होंगे। विद्यार्थी इन प्रष्नपत्रों को डाउनलोड करके ए-4 आकार की उत्तरपुस्तिकाओं में उत्तर लिखकर निर्धारित संग्रहण केन्दों पर जमा करेंगे।
जिले में कुल ग्यारह होंगे संग्रहण केन्द्र
डाॅ. जैन ने बताया कि जिले में कुल ग्यारह संग्रहण केन्द्र बनाये गये हैं, विद्यार्थी इन निर्धारित संग्रहण केन्द्रों पर ही उत्तरपुस्तिकाएं जमा कराये। इनके नाम इस प्रकार हैं-शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी, शासकीय कन्या महाविद्यालय, बड़वानी, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सेंधवा, शासकीय महाविद्यालय, अंजड़, शासकीय महाविद्यालय, राजपुर, शासकीय महाविद्यालय, निवाली, शासकीय महाविद्यालय पानसेमल, शासकीय महाविद्यालय बलवाड़ी, शासकीय महाविद्यालय, पाटी, मधुबन काॅलेज आॅफ प्रोफेषनल स्टडीज,. बड़वानी, रेणुका इंस्टीट्यूट आॅफ साइंस एंड मैनेजमेंट सेंधवा में संग्रहण केन्द्र बनाया गया है।
सोलह पृष्ठों में रहेगी उत्तरपुस्तिका
प्रशासनिक अधिकारी डाॅ. प्रमोद पंडित ने जानकारी दी कि प्रत्येक उत्तरपुस्तिका के साथ निर्धारित कव्हर पेज और प्रवेष पत्र की प्रति लगाये। प्रत्येक प्रष्नपत्र के उत्तर अधिकतम कुल सोलह पृष्ठों में ही देना है। इस बात का परीक्षार्थी विषेष ध्यान रखें। विद्यार्थी इस संबंध में किसी भी अन्य जानकारी के लिए निकटतम संग्रहण केन्द्र में संपर्क करें।