09 जून को 57 केन्द्रों पर होगा कोरोना टीकाकरण

बड़वानी 08 जून 2021/जिले में 09 जून को 57 केन्द्रों पर कोरोना टीकाकरण किया जायेगा। इन केन्द्रो पर 18 से उपर समस्त आयु वर्ग के लोगो का टीकाकरण होगा ।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अनिता सिंगारे से प्राप्त जानकारी अनुसार यह टीकाकरण केन्द्र, बड़वानी के शहीद भीमा नायक महाविद्यालय के 2 केन्द्र एवं शासकीय उत्कृष्ट हायर सेकेण्डरी स्कूल क्रमांक-1 में, सिलावद का आदिवासी कन्या छात्रावास में, तलवाड़ाबुजुर्ग का शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल में, बोरलाय का आदिवासी छात्रावास में, तलून के स्वास्थ्य केन्द्र में, मेणीमाता के शासकीय आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास में, सजवानी के माॅडल स्कूल में, कसरावद बसाहट के उप स्वास्थ्य केन्द्र में, सोन्दूल के उप स्वास्थ्य केन्द्र में, राजपुर के शासकीय महाविद्यालय में, नंदगांव के उप स्वास्थ्य केन्द्र में, भागसुर के उप स्वास्थ्य केन्द्र में, पलसूद के शासकीय बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल में, नागलवाड़ी के बालक छात्रावास में, ओझर के बालक मिडिल स्कूल में, जुलवानिया के बालक मिडिल स्कूल में, चितावल के स्वास्थ्य केन्द्र में, ठीकरी के कन्या स्कूल में, अंजड के बालक छात्रावास में, सुराना के उप स्वास्थ्य केन्द्र में, बिल्वा रोड़ के उप स्वास्थ्य केन्द्र में, भमोरी के उप स्वास्थ्य केन्द्र में, मोहीपुरा के उप स्वास्थ्य केन्द्र में, दवाना के कन्या छात्रावास में, तलवाड़ाडेब के हाई स्कूल में, कुआ के स्वास्थ्य केन्द्र में, मण्डवाड़ा के स्वास्थ्य केन्द्र में, रणगांव डेब के उप स्वास्थ्य केन्द्र में, पानसेमल के कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल में, मोरतलाई के उप स्वास्थ्य केन्द्र में, जलगोन के उप स्वास्थ्य केन्द्र में, खेतिया के कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल में, राखीबुजुर्ग के हाईस्कूल में, भातकी के स्वास्थ्य केन्द्र मंे, मोयदा के मिडिल स्कूल में, दोंदवाड़ा के स्वास्थ्य केन्द्र में, सेध्ंावा के दगड़ीबाई स्कूल में, मेहतगांव के उप स्वास्थ्य केन्द्र में, वरला के पंचायत भवन में, धनोरा के हायर सेकेण्डरी स्कूल में, बलवाड़ी के कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल में,  मालवन के स्वास्थ्य केन्द्र में, बाबदड़ के हाई स्कूल में, धवली के कन्या हाई स्कूल में, चाचरिया के शासकीय हाई स्कूल में,  निवाली के उत्कृष्ट बालक विद्यालय में, वझर के उप स्वास्थ्य केन्द्र में, जोगवाड़ा के हाईस्कूल में, वासवी के उप स्वास्थ्य केन्द्र में, गवाड़ी के उप स्वास्थ्य केन्द्र में, पिपलधार के स्वास्थ्य केन्द्र मंे, पाटी के माडल स्कूल में, गंधावल के हाईस्कूल में, पंचायत भवन रोसर में टीकाकरण किया जायेगा ।