शनि जयंती कैसे रहेंगे ग्रह नक्षत्र क्या रहेगी दशा दिशा-पंडित कपिल शर्मा काशी महाराज

शनि प्रकटोत्सव
ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष अमावस्या
10 जून 2021

न्याय के देवता, आत्म कल्याण के देवता ,कलयुग के भगवान श्री शनि महाराज का जन्मोत्सव 10 जून 2021 गुरुवार को मनाया जाएगा ।भगवान शनि सूर्य देव एवं छाया देवी के पुत्र हैं ।भद्रा ,यमुना और यमराज के भाई हैं। शनिदेव का नाम सुनते ही लोग आशंकित एवं भयक्रांत हो जाते हैं ।किंतु शनि देव ना ही किसी के शत्रु हैं, ना ही किसी के मित्र ।शनिदेव प्राणी मात्र के साथ न्याय करते है । एवम उनके पाप कर्मों का फल भुगताकर उन्हें निष्पाप कर, परम सौभाग्य प्रदान करते हैं।
राजनीति पर भी शनि महाराज का विशेष प्रभाव होता है ।शनि महाराज की 2 राशियां है मकर एवं कुंभ। शनि महाराज एक समय में 8 राशियों को प्रभावित करते हैं ।गोचर में 3 राशियों पर साढ़ेसाती के माध्यम से, 2 राशियों पर ढैय्या के माध्यम से एवं 3 राशियों पर दृष्टि के माध्यम से, इस तरह से 8 राशियां शनि के प्रभाव में हमेशा रहती है।
संसार के सभी श्रेष्ठ व्यक्ति एवं बुद्धिजीवी शनिदेव की कृपा से ही उचित स्थान को प्राप्त करते हैं ,ऐसा भारतीय ज्योतिष का मत है ।
कई धर्म ग्रंथों के मतानुसार शमी, पीपल के पौधे को धरती पर रोप कर ,उसकी देखरेख करके, उसे बड़ा उसे बड़ा करें। इन दोनों वृक्षों की पूजा एवं सेवा से भी शनि देव की कृपा प्राप्त होती है।
इस समय गोचर में 3 राशियों को साढ़ेसाती चल रही है धनु, मकर ,कुंभ एवं 2 राशियों पर ढैय्या चल रहा है मिथुन एवं तुला ।
*🙏🏻शनि देव को कैसे करें प्रसन्न शनिदेव के जन्म दिवस पर*🙏🏻
आप अपने घर पर ही रह कर सरसों के तेल का दीपक लगाकर पौराणिक शनि मंत्र का जाप करें –
*नीलांजनसमाभासं रविपुत्रं यमाग्रजम।*
*छाया मार्तंडसंभुतम तं नमामि शनैश्चरम।।*
उड़द के आटे,गुड़ और सरसों के तेल के गुलगुले (पुए) एवं जामुन फल का भोग लगाएं एवं प्रसाद ग्रहण करें। इस प्रसाद का एक भाग किस किसी गरीब व्यक्ति को भी दें ।शनिदेव की प्रसन्नता के लिए काला छाता ,जूते ,चप्पल ,सरसों का तेल, काला नमक, काले उड़द ,देसी चने ,भिकारियों में बांटे।
शनिदेव की प्रसन्नता के लिए सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा का पाठ करें एवं शनिदेव के जन्मदिवस पर यह संकल्प करे कि हम शाकाहारी बनेंगे ।हम पर्यावरण का रक्षण करेंगे। हम वृक्ष लगाएंगे ।हम राष्ट्रहित में, जन सेवा में सदैव कार्य करेंगे ।एवम अपना योगदान देंगे।

*दिनांक 10 जून 2021 जेष्ठ कृष्ण पक्ष ,अमावस्या गुरुवार सूर्य ग्रहण*
यह ग्रहण भारत में कहीं भी दृश्य नहीं होगा एवं इसकी कोई धार्मिक मान्यता नहीं होगी। इसमें किसी भी प्रकार का यम -नियम एवं सूतक आदि मान्य नहीं होगा ।यह ग्रहण विदेशों में दृश्य होगा ।उत्तरी अमेरिका ,उत्तरी एशिया ,यूरोप ,कनाडा का उत्तर- पूर्वी भाग ,चीन के पश्चिम भाग में यह ग्रहण दृश्य होगा ।

*हम घर में रहेंगे, सुरक्षित रहेंगे ।सामाजिक दूरी का पालन करेंगे। वेक्सीन खुद भी लगाएंगे ।सभी को लगाने के लिए प्रेरित करेंगे ।मास्क लगाएंगे एवं शासन प्रशासन का पूर्ण सहयोग करेंगे* ।

10 जून 2021 को सूर्यग्रहण भारत मे दृश्य नहीं होगा ।इसका कोई धार्मिक महत्व भी नहीं होगा ।भगवान शनि देव आप सभी का कल्याण करें ।
*वंदे मातरम*
*🚩जय श्री राम*🚩
* *पँ.कपिल शर्मा (काशी✍🏻)*