बन्द किये गए कोविड सेंटर

घटते हुये कोरोना पाजिटिव के मददेनजर बंद हुये कोविड केयर सेंटर
बड़वानी 07 जून 2021/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अनिता सिंगारे ने बताया कि जिले में घटते हुये कोरोना पाजिटिव केस के मददेनजर शासन के निर्देशानुसार जिले में संचालित समस्त कोविड केअर सेंटर को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है। साथ ही आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत चिन्हांकित प्रायवेट चिकित्सा संस्थानो में कोविड-19 के उपचार हेतु दी गई सुविधा भी स्थगित कर दी गई है। अब आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत कोविड का इलाज जिला चिकित्सालय बड़वानी एवं सिविल अस्पताल सेंधवा में करवाया जा सकेगा ।