आखिर बस में चढ़कर क्या देखा कलेक्टर ने

बड़वानी 06 जून 2021/कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा रविवार को बड़वानी नगर के सड़को घूमकर, लागू कोरोना कफ्र्यू के नियमो का आमजनों के द्वारा किये जा रहे पालन को देखा। इस दौरान कुछ ठेले वालों द्वारा फल विक्रय करते पाये जाने पर उन्होने चेतावनी देते हुये फौरन घर जाने की हिदायत दी। साथ ही एसडीएम श्री घनश्याम धनगर एवं नगरपालिका सीएमओ श्री डोडवे को निर्देशित किया कि जो दुकानदार या ठेले वाले कोरोना कफ्र्यू का उल्लंघन करते हुये पाये जाये, उनके विरूद्ध तत्काल कठौर कार्यवाही की जाये ।
बस में चढ़कर देखा सोशल डिस्टेंस एवं मास्क लगाने के नियम का पालन
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने बस स्टेण्ड भी पहुंचकर निरीक्षण किया । इस दौरान इस उन्होने कुछ बसों में चढ़कर देखा कि सोशल डिस्टेंस एवं मास्क लगाने के नियम का पालन हो रहा है या नहीं । निरीक्षण के दौरान बस में सोशल डिस्टेंस एवं मास्क लगाने के नियम का पालन होते देखकर उन्होने ड्रायवर एवं कण्डक्टर के प्रयासो की प्रशंसा करते हुये निर्देशित किया कि यह व्यवस्था सम्पूर्ण मार्ग में सुनिश्चित करवाना है। जिससे आकस्मिक निरीक्षण के दौरान उन्हें किसी अप्रिय स्थिति का सामना न करना पड़े ।