गिरी बिजली मचा हड़कंप

सेंधवा शहर के नए बस स्टैंड इलाके में स्थित राजपाल पेट्रोल पंप पर टैंक पर गिरी आकाशीय बिजली खुला टैंक का ढक्कन , टैंक से धुँवा उठते देख घबराए ,आनन फानन में आग बुझाने के संसाधनों से टैंक पर छींटा गया सिलेंडरों से पदार्थ,तत्काल सूझबूझ से बड़ा हादसा टला, पेट्रोल पंप से सटी हुई है बड़ी आबादी,घटना के बाद बिजली बंद करने गये बिजली कर्मी को खम्बे पर चढ़ने के बाद लगा करंट एम्बुलेंस की सहायता से निजी अस्पताल भेजा गया,घटना के बाद असपास के लोग बड़ी संख्या में हुए पेट्रोल पंप पर जमा,फाल्ट होने से बिजली सप्लाई भी हुआ बन्द,बड़ा हादसा टला