बड़वानी 5 जून 2021 / संपूर्ण जिले में रविवार को कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। इस दौरान अत्यावश्यक होने पर ही लोग अपने घर के बाहर निकल पाएंगे। अनावश्यक रूप से सड़कों पर घूमने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान वही दुकान खुल पाएगी जिन्हें पूर्व में कोरोना कर्फ्यू के दौरान छूट प्राप्त थी।
जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी अनुसार सोमवार को सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू के प्रावधान लागू रहेगें । तत्पश्चात व्यापारिक प्रतिष्ठान सम-विषम संख्या के मान से खुल सकेंगे । सोमवार को 7 तारीख होने से सिर्फ वहीं दुकाने खुलेंगी, जिन पर विषम संख्या डली है। अगर इस नियम का कहीं उल्लंघन होता पाया जायेगा तो दोषी प्रतिष्ठानों पर कठौर कार्यवाही की जायेगी ।