कोरोना उपचार के लिए आयुष्मान भारत योजना के तहत 30 बिस्तरों से कम संख्या वाले अस्पताल में नही होगा मरीजों का ईलाज

बड़वानी 03 जून 2021/आयुष्मान भारत निरामयम योजना के तहत कोरोना मरीजों का निःशुल्क इलाज प्राइवेट चिकित्सालयों में किया जा रहा है। प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार घटती जाने के कारण शासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि आयुष्मान भारत निरामयम योजना के तहत 30 बिस्तर से कम संख्या वाले निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजो का उपचार नहीं किया जाए।
कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जिले में गुरुपद हॉस्पिटल बडवानी एवं करुणा अस्पताल सेंधवा में कोरोना मरीजों के लिए 30 बिस्तर से कम संख्या में बेड होने से उक्त दोनों अस्पतालों में कोरोना मरीजों का आयुष्मान भारत योजना के तहत निशुल्क इलाज अब नहीं किया जा सकेगा।
उन्होने बताया कि आयुष्मान भारत निरामयम् योजना के तहत कोरोना मरीजों का ईलाज अब सरकारी अस्पताल एवं ऐसे प्रायवेट अस्पताल जहां पर कोरोना मरीजों के लिए 30 से ज्यादा संख्या में बेड उपलब्ध है, कर सकेंगे।