जप्त चाॅदी के 2484 सिक्को पर दावा-आपत्ति की जा सकेगी 12 अक्टूबर के पहले

बड़वानी 02 जून 2021/ कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने 8 अगस्त 2020 को इन्द्र भवन बड़वानी में खुदाई के दौरान प्राप्त 2484 चाॅदी के सिक्को को सील बंद कर कोषालय बड़वानी के स्ट्राॅंग रूम में सुरक्षित जमा करवाया है। साथ ही 12 अक्टूबर के पूर्व तक इस पर यदि किसी व्यक्ति का कोई दावा-आपत्ति हो तो उसे उनके न्यायालय में आमंत्रित किया है। निर्धारित अवधि के पश्चात प्राप्त होने वाले दावो पर किसी प्रकार का विचार नहीं किया जायेगा । सुरक्षित रखवाई गई चाॅदी के सिक्को का वजन 27.300 किलोग्राम है।