भवती
आज और मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश ग्रामीणों द्वारा बताया गया की भवती समिप नर्मदा किनारे जो कल लाश मिली थी उसके कुछ ही दूर पास में सूचना देकर बताया उदय वास्कले स्वयंसेवक द्वारा भवति पत्रिका प्रेस को बताया गया है कि भवती के कैमा समीप एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली है थाना प्रभारी टीआई राजेश यादव ने आर के बाल कृष्ण को सूचना दी पुलिस बल के साथ थाना मोबाइल नगर पालिका कर्मचारी संजय , शैलेंद्र,हीरा, एवं पुलिस बल तट पर पहुंचकर अज्ञात व्यक्ति की लाश निकाली जिसमें शव के जेब से मोबाइल व गुटखा एवं रुद्राक्ष की माला पहन रखी थी बॉडी 2 रोज पुरानी लग रही थी बॉडी की कोई भी पहचान नहीं हो रही थी एवं पंचनामा बनाकर बॉडी को पीएम के लिए बड़वानी भेजा गया