बड़वानी 01 जून 2021/जिले में 2 एवं 3 जून को 13 स्थानों के 27 केन्द्रों पर कोरोना टीकाकरण किया जायेगा। इसमें से 1 केन्द्र, केन्द्रीय जेल बड़वानी 45 प्लस के तहत बंदियों के लिए होगा। जबकि शेष 13 स्थानों पर 2-2 केन्द्र 18 प्लस के टीकाकरण हेतु बनाये जायेंगे। इसमें से एक केन्द्र आनलाईन रजिस्ट्रेशन करवाने वालों के लिए होगा। जबकि दूसरा केन्द्र आनस्पाट पंजीयन करवाकर, टीकाकरण करवाने वालों के लिए रहेगा। आनलाईन पंजीयन के तहत फल, सब्जी, मेडिकल एवं अन्य दुकानदारों एवं उनके कामगारों के लिए रहेगा। इस दौरान उन्ही का आनस्पाट पंजीयन किया जायेगा। जिनके पास राजस्व अधिकारी द्वारा दिया गया टोकन होगा।
18 प्लस के तहत बड़वानी के शहीद भीमा नायक महाविद्यालय में 2 केन्द्र, सिलावद के आदिवासी कन्या छात्रावास में 2 केन्द्र, पलसूद के शासकीय बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल में 2 केन्द्र, राजपुर के शासकीय महाविद्यालय में 2 केन्द्र, ओझर के बालक मिडिल स्कूल में 2 केन्द्र, अंजड़ के बालक छात्रावास में 2 केन्द्र, ठीकरी के कन्या स्कूल में 2 केन्द्र, पानसेमल के कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल में 2 केन्द्र, खेतिया के कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल में 2 केन्द्र, सेंधवा के दगड़ीबाई माध्यमिक विद्यालय में 2 केन्द्र, वरला के ग्राम पंचायत भवन में 2 केन्द्र, पाटी के माॅडल स्कूल में 2 केन्द्र, निवाली के उत्कृष्ट बालक विद्यालय में 2 केन्द्र बनाये जायेंगे।
Next Post