जब मंत्रीजी के घर पहुची टीम से करवाई जांच

किल कोरोना-4 की टीम पहुंची मंत्री के द्वार, घर के सभी लोगो
की कि थर्मल स्केनर एवं आक्सी मीटर से जाॅच
बड़वानी 31 मई 2021/जिले में चल रहे किल कोरोना – 4 अभियान के तहत गठित टीमे नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रो में घर-घर पहुंचकर लोगो का सर्वे का रही है। सोमवार को बड़वानी नगर में किल कोरोना का सर्वे कर रही टीम के सदस्यों ने प्रदेश के कैबिनेट एवं जिले के कोरोना प्रभारी मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल के घर की भी घण्टी बजाई एवं मंत्री सहित घर के सभी लोगो को बारी-बारी से गेट पर बुलाकर उनका थर्मल स्केनर एवं आक्सीमीटर से जाॅच की । साथ ही जानकारी प्राप्त की कि किसी को घर में सदी-खाॅसी-बुखार जैसी समस्या तो नही है। इस दौरान कैबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल एवं उनकी पत्नि श्रीमती कोकिला पटेल ने टीम के सदस्यों को समुचित जानकारी देकर, किये जा रहे सर्वे कार्य के लिये उनका आभार भी व्यक्त किया गया ।