आज से जिला भी होगा अनलाॅक सभी दिखाये धैर्य और समझदारी
बड़वानी 31 मई 2021/ प्रदेश के कैबिनेट एवं जिले के कोरोना प्रभारी मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने सभी जिले वासियों से आव्हान किया है कि 1 जून से जिले में भी अनलाॅक की गतिविधियाॅ प्रारंभ की जा रही है। इस दौरान सभी धैर्य एवं समझदारी दिखाते हुये अत्यन्त आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले और हमेशा मुॅह पर मास्क एवं सोशल डिस्टेंस बनाये रखने का पालन करें । अन्यथा पूर्व के समान स्थिति पुनः विकट होते देर नही लगेगी, जिसके कारण फिर से हमे लाॅकडाउन जैसी प्रक्रिया से गुजरना होगा । इसलिये सभी लोग जारी अनलाॅक गाइड लाइन का पालन पूरे मन से करें, जिससे प्रशासन को कही पर भी शक्ति न दिखाना पड़े ।
इसी प्रकार राज्यसभा सांसद डाॅ. सुमेरसिंह सोलंकी एवं लोकसभा सांसद श्री गजेन्द्रसिंह पटेल ने भी सभी जिलावासियों, व्यवसाय गतिविधियों में संलग्न लोगो से आव्हान किया है कि वे लाॅक डाउन के दौरान कही पर भी भीड़ न लगाये एवं न ही किसी को लगाने दे। घर से बाहर निकलने के दौरान पूरी सजगता रखे, जिससे किसी भी प्रकार से संक्रमण पुनः नहीं फैलने पाये और हमारा जिला पूरी तरह से कोरोना मुक्त होकर अपनी समान गतिविधियाॅ जारी रख सके ।
कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने व्यवसाय गतिविधियों में संलग्न लोगो से आव्हान किया है कि वे जिला प्रशासन द्वारा 50 प्रतिशत दुकान खोलने हेतु की गई व्यवस्थाओं का पालन पूरी इमानदारी से करें। जिससे कोरोना संक्रमण को रोकने के इन प्रयासो को पूरी तरह से सफलता मिल सके । उन्होने बताया कि नगरीय क्षेत्रों में सड़क के दोनो ओर की दुकानों पर एक से आगे नंबर पेंट करवाये गये है। इसमें जिन दुकानों के नंबर सम है अर्थात् 2, 4, 6, 8, 10……….है, वे कैलेण्डर के सम तारिख वाले दिन और जिन दुकानों के नंबर 1, 3, 5, 7, 9………है वे कैलेण्डर के विषम तारिख वाले दिन खुलेगी। जिससे 50 प्रतिशत दुकान खुलने के नियम का जहां स्वतः ही पालन हो जायेगा। वही सोशल डिस्टेंस भी बना रहेगा।
कलेक्टर ने आमजनों से भी किया कि वे भी अनलाॅक के दौरान समझदारी का परिचय दे और सोशल डिस्टेंस एवं मुॅह पर मास्क लगाने के नियम का पालन हर जगह स्वयं करते हुये दूसरो से भी करवाना सुनिश्चित करें । इससे जहाॅ हम स्वयं सुरक्षित रहेंगे, वहीं दूसरे लोग भी सुरक्षित बने रहेंगे ।
Prev Post