सासंद पहुंचे सेंधवा के ग्रामो में किया जनजाग्रति का कार्य

बड़वानी 21 मई 2021 / क्षेत्रीय सांसद श्री गजेन्द्रसिंह पटेल ‘‘ मेरा गाँव कोरोना मुक्त ‘‘ जन जागरण अभियान के तहत शुक्रवार को सेंधवा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चाचरिया , धनोरा, वरला के शासकीय अस्पताल व कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण कर वहाँ की व्यस्थाओं को देखा एवं उपस्थित डॉक्टरों व कर्मचारियों से चर्चाकर टीकाकरण की जानकारी प्राप्त की । इस दौरान उन्होने चिकित्सको एवं पैरामेडिकल स्टाफ के द्वारा उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं हेतु उनका धन्यवाद भी ज्ञापित किया ।
तत्पश्चात उन्होने इन ग्रामो में गठित क्राईसिस मैनेजमेंट कमेटी एवं ग्रामो के वरिष्ठजनों, जनप्रतिनिधियों की बैठक भी लेकर ‘‘ किल कोरोना अभियान ‘‘ व ‘‘ सेवा ही संगठन ‘‘ के विषय पर चर्चा कर अधिक से अधिक क्षेत्रवासियों का टीकाकरण करवाने की बात कही । जिससे ग्रामीण क्षेत्र भी कोरोना मुक्त बने रह सके । बैठक में जिला पंचायत सदस्य श्री विकास आर्य, क्षेत्र के गणमान्य एवं जनप्रतिनिधि सर्वश्री राजू चैधरी, संजय राठौड़, अशोक नुवाल, छोटू चैधरी भी उपस्थित थे ।