बड़वानी 16 मई 2021 / प्रदेश के पशुपालन मंत्री एवं जिले के कोरोना प्रभारी मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल 17 मई को जिले के विभिन्न ग्रामो में पहुंचकर कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं जन जागरूकता का कार्य करेंगे ।
जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार कैबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल प्रातः 11.30 बजे सागमाल, दोपहर 12.15 बजे झरार, दोपहर 1 बजे वन, 1.30 बजे आमली, 2.30 बजे शिवनी, 3 बजे पिपरकुण्ड, 4 बजे बोकराटा, 4.45 बजे चिचवान्या, साम 5.30 बजे गोलपाटीवाड़ी, सायं 6.15 बजे आंबी एवं सायं 6.45 बजे देवगढ़ पहुंचकर जनजाग्रति का कार्य करेंगे । साथ ही मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण भी करेंगे। साथ ही ग्रामीणों को कोरोना वैक्सीन लगाने से होने वाले लाभों से अवगत कर उन्हे वैक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित भी करेंगे।