बड़वानी 13 मई 2021/ संचालक टीकाकरण डाॅ. संतोष शुक्ला ने समस्त जिलो को परिपत्र भेजकर स्पष्ट किया है कि शासकीय अवकाश के दिन टीकाकरण सत्र आयोजित न किये जाये । जिलो में टीकाकरण सत्र परिपत्र में दिये गये निर्देशानुसार ही आयोजित हो।
परिपत्र में उल्लेखित निर्देश
ऽ समस्त शासकीय संस्थाओं में कोविड-19 टीकाकरण के सत्र सोमवार, बुधवार, गुरूवार एवं शनिवार को ही आयोजित किये जाये ।
ऽ नियमित टीकाकरण दिवसों (मंगलवार एवं शुक्रवार ) में एवं कोविड-19 टीकाकरण के सत्र केवल मेडिकल कालेज एवं जिला चिकित्सालयो में ही आयोजित किये जाये ।
ऽ रविवार एवं शासकीय अवकाश में कोविड-19 टीकाकरण के सत्र आयोजित ना किये जाये ।
ऽ शासकीय संस्थाओं में मंगलवार एवं शुक्रवार के दिन रोस्टर अनुसार नियमित टीकाकरण सत्र आयोजित किये जाये ।
शुक्रवार को नही होगा टीकाकरण सत्र
शुक्रवार को शासकीय अवकाश होने के कारण जिले में कही पर भी टीकाकरण सत्र का आयोजन नही किया जायेगा ।