कैसे करे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

*18 से 44 वर्ष आयु का टीकाकरण होगा 05 मई 2021 से प्रारम्भ*
आॅनस्पाट पंजीयन नही होगा।
*सिर्फ आॅनलाईन पंजीयन के आधार पर टीकाकरण होगा।*
https://selfregistration.cowin.gov.in पर जाकर
अपना मोबाईल नम्बर की डालना होगा,
मोबाईल नम्बर डालने के पश्चात् आपके मोबाईल नम्बर पर 6 अंको का OTP आयेगा।
OTP इन्टर करने पर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करने पर आईडी मांगा जायेगा।
फोटोयुक्त आईडी डाले जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आई, ड्रायविंग लायसेंस सम्बन्धी डिटेल डाले।
सत्र स्थल पर फोटोयुक्त आईडी साथ लेकर जाना होगा।
जेण्डर पूछा जावेगा महिला या पुरूष ।
जन्म का वर्ष (2003 के पूर्व के जन्मे ही पात्र होगे) उसके पश्चात् क्लिक बटन को दबाना होगा। रजिस्ट्रेशन हो जायेगा।
रजिस्ट्रेशन पश्चात् शेड्यूल करना होगा। पिनकोड डालना होगा या राज्य ओर जिला चुनना होगा।
18+ वाले आॅप्शन को चुने । पश्चात् आप अपने निकट के सत्र का चयन करते हुवे टाईमिंग स्लॉट बुक करना अनिवार्य होगा।
जिन्होने पहले स्लाॅट बुक कर लिया था उन्हें रीशेड्यूल करना होगा फिर आपका स्लाॅट बुक होगा। बुक स्लॉट अनुसार निर्धारित समय पर सत्र स्थल पर पहुंच कर अपना टीकाकरण करावे।