द्वितीय चरण में गुरूवार को लगवाया 1479 लोगो ने टीका

बड़वानी 06 मई 2021/जिले में प्रारंभ कोरोना वैक्सीन के द्वितीय चरण में गुरूवार को जिला मुख्यालय पर बनाये गये 14 केन्द्रो पर 1479 लोगो को कोरोना का वैक्सीन लगाया गया। इस दौरान 45 से अधिक आयु के 1385 लोगों को तथा 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 94 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया।
मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अनिता सिंगारे से प्राप्त जानकारी अनुसार शहीद भीमा नायक महाविद्यालय सभागृह बड़वानी में 279 लोगो को, मेणीमाता में 7 लोगो को, तलवाड़ा बुजुर्ग में 210 लोगो को, पलसूद में 50 लोगो को, राजपुर में 64 लोगो को, जुलवानिया में 89 लोगो को, खेतिया में 120 लोगो को, पानसेमल में 90 लोगो को, पाटी में 17 लोगो को, सेंधवा में 180 लोगो को, ठीकरी में 60 लोगो को, अंजड़ में 99 लोगो को, दवाना में 40 लोगो को, तलवाड़ा डेब में 80 लोगो को कोरोना वैक्सीन लगाया गया।
साथ ही उन्होने बताया कि 18 से अधिक आयु वर्ग के 94 लोगों को शहीद भीमा नायक महाविद्यालय बड़वानी में कोरोना का टीका लगाया गया।