कलेक्टर ने सद्गुरु मे. सर्जिकल एंड मेडिकल एजेंसी बड़वानी पर दिए कार्यवाही करने के निर्देश

बड़वानी 06 मई 2021/ कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने खाद्य एवं औषधि निरीक्षक सुश्री गीतम पाटोदिया को आदेशित किया है कि वे सद्गुरु सर्जिकल एंड मेडिकल एजेंसी नवलपुरा रोड बड़वानी द्वारा बिना ड्रग्स मेडिकल लाइसेंस के ओम साईं राम हॉस्पिटल बड़वानी को दवाई विक्रय करने पर उनके विरुद्ध तत्काल वैधानिक कार्यवाही करे।

ज्ञातव्य है कि 4 मई को डॉ मुकेश चैहान के निजी क्लीनिक एवं अंजड़ रोड स्थित ओम साईं राम डे केयर हॉस्पिटल का आकस्मिक निरीक्षण कर, एसडीएम बड़वानी द्वारा कर छापामार कार्यवाही की गई थी। कार्यवाही के दौरान डॉ मुकेश चैहान के पास से लगभग 50 हजार रुपये की मेडिसिन मे. सद्गुरु सर्जिकल एंड मेडिकल एजेंसी नवलपुरा बडवानी से खरीदने की पाई गई थी।  

कलेक्टर ने आदेश में उल्लेखित किया है कि नियमानुसार किसी भी मेडिकल/हॉस्पिटल को बिना ड्रग्स एवं मेडिकल लाइसेंस के कोई भी दवाई बिक्री नहीं किया जा सकती। परंतु मे. सद्गुरु सर्जिकल एंड मेडिकल एजेंसी बड़वानी द्वारा नियम के विरुद्ध ओम साईं राम हॉस्पिटल बड़वानी को बिना ड्रग लाइसेंस के दवाइयों का विक्रय कर अप्रत्यक्ष रूप से डॉ मुकेश चैहान को अवैधानिक कार्यों में सहयोग प्रदान किया है ।