कोविड केयर सेंटर से गायब हुई 2 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन में से एक मशीन को पकड़ा एसडीएम ने

बड़वानी 2 मई 2021/जिले के सबसे बड़े कोविड केयर सेंटर आशा ग्राम से गायब हुई 2 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन में से 1 मशीन को जप्त करने में एसडीएम बड़वानी को सफलता प्राप्त हुई है।
एसडीएम बड़वानी घनश्याम धनगर ने बताया कि कोविड केयर सेंटर आशा ग्राम से 2 ऑक्सीजन कंसनट्रेटर मशीन गायब होने की सूचना उन्हें प्राप्त हुई थी। जिसकी पड़ताल विभिन्न स्तरों पर प्रारंभ की गई थी। इस दौरान उन्होंने ट्रामा सेंटर में अपने एक कोरोना प्रभावित रोगी को लेकर पहुंचने वाले अटेंडर के पास ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन को देखकर जब उससे पूछताछ की तो अटेंडरों ने स्वीकार किया कि उन्होंने आशा ग्राम में इलाज के दौरान घर लौटते समय इस मशीन को अपने साथ ले गए थे, कि आवश्यकता पड़ने पर इसका लाभ उनके रोगी को मिल सके।
इस पर एसडीएम ने रोगी की परिस्थितियों के मद्देनजर अटेंडरों को चेतावनी देकर आगे से ऐसा न करने की हिदायत दी । साथ ही उन्होंने दूसरे मशीन को ले जाने वाले अज्ञात रोगी एवं उनके परिजनों से भी अनुरोध किया है कि वे समय की नजाकत को देखते हुए उक्त मशीन तत्काल आशा ग्राम में आकर वापस करें। उनका नाम गुप्त रखते हुए कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी। अन्यथा की स्थिति में मशीन जप्त होने पर उनके विरुद्ध आपदा प्रबंधन की विभिन्न धाराओं के तहत कठोर कार्यवाही की जाएगी।
तलाशी लेने को मजबूर ना करें अटेंडर
एसडीएम श्री धनगर ने कोरोना केयर सेंटर में उपचारार्थ सभी रोगियों एवं उनके अटेंडरों से अनुरोध किया है कि वे इलाज के दौरान उन्हें उपलब्ध कराए गए संसाधनों को जाते समय जानबूझकर या अज्ञानता वश ना ले जाए, क्योंकि इन संसाधनों की आवश्यकता अन्य रोगियों को भी होती है।
उन्होंने उपचारार्थ समस्त रोगियों एवं उनके अटेंडरों से अनुरोध किया है वे उनके उक्त अनुरोध को अवश्य ध्यान रखें, जिससे घर लौटते समय रोगियों के सामान की तलाशी लेने जैसा कदम न उठाना पड़े। क्योंकि यह स्थिति बड़ी कष्टदायी होगी।

फोटो सांकेतिक