अंजड नगर पालिका अध्यक्षा का निधन

बड़वानी – अंजड नगर पालिका अध्यक्षा की मौत , श्रीमती संतोष पाटनी की हुई इलाज के दौरान मौत , इंदौर में कोरोना संक्रमण के इलाज के बाद आ गई थी नेगेटिव रिपोर्ट , लंग्स में परेशानी के चलते राजस्थान के जयपुर के निजी अस्पताल में चल रहा था उपचार , उपचार के दौरान हुई नगर पालिका अध्यक्षा की मौत , 2018 में हुए नगरपालिका चुनाव में हुई थी निर्वाचित ।