*संशोधित समाचार*
आगे है ज़िंदगी…
*28* से होगा वैक्सीनेषन के लिए रजिस्ट्रेषन, युवा लें लाभ
कॅरियर सेल युवाओं को बता रहा है रजिस्ट्रेषन की प्रक्रिया
बड़वानी 26 अप्रैल 2021/शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी के स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्षन प्रकोष्ठ द्वारा प्रभारी प्राचार्य डाॅ. आर. एन. शुक्ल के मार्गदर्षन में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के अंतर्गत कार्यकर्तागण प्रीति गुलवानिया, उमेष राठौड़, अंकित काग, जितेंद्र चैहान ने सोषल मीडिया एवं गुगल मीट के माध्यम से युवाओं को जानकारी दी कि 1 मई से 18 वर्ष पूरी कर चुके युवाओं के लिए वैक्सीनेषन प्रारंभ हो रहा है। इसके लिए रजिस्ट्रेषन करवाना होगा। रजिस्ट्रेषन की प्रक्रिया *28 अप्रैल से प्रारंभ* हो रही है। सभी युवा इस सुविधा का लाभ लें और अपना रजिस्ट्रेषन करवायें। प्राचार्य डाॅ. एनएल गुप्ता, प्रभारी प्राचार्य डाॅ.आर. एन. शुक्ल एवं प्रषासनिक अधिकारी डाॅ. प्रमोद पंडित ने सभी युवाओं से आह्वान किया कि सभी टीकाकरण करवायें।
यह रहेगी रजिस्ट्रेषन की प्रक्रिया
कार्यकर्ता प्रीति गुलवानिया एवं कॅरियर काउंसलर डाॅ. मधुसूदन चैबे ने रजिस्ट्रेषन की प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि रजिस्ट्रेषन कोविन डाॅट जीओवी डाॅट इन पोर्टल अथवा आरोग्य सेतु एप के माध्यम से किया जा सकता है। यदि इस संबंध में शासन स्तर पर कोई परिवर्तन होते हैं तो उससे भी अवगत करवाया जायेगा। वर्तमान जानकारी के अनुसार रजिस्ट्रेषन के निम्नांकित चरण होंगे-
ऽ सर्वप्रथम कोविन पोर्टल पर लाॅग इन करें या आरोग्य सेतुएप ओपन करें।
ऽ पोर्टल पर सबसे ऊपर रजिस्टर योरसेल्फ का आॅप्षन मिलेगा।
ऽ पोर्टल में नीचे फाइंड योर नियरेस्ट वैक्सीन सेंटर का आॅप्षन भी है।
ऽ इन दोनों में से किसी भी आॅप्षन से आप रजिस्ट्रेषन की प्रक्रिया प्रारंभ कर सकते हैं।
ऽ इनमें से किसी को क्लिक करने पर अगला पेज ओपन होगा। इस पर रजिस्टर आर साइन इन फाॅर वैक्सीनेषन लिखा रहेगा।
ऽ यहां पर मोबाइल नंबर लिखकर गेट ओटीपी पर क्लिक करें। इससे आपके मोबाइल नंबर पर आपको ओटीपी यानी वन टाइम पासवर्ड प्राप्त होगा।
ऽ छह डिजीट वाले ओटीपी को आप निर्धारित स्थान पर लिख दें। ओटीपी लिखने के लिए आपको 180 सैकंड का समय मिलेगा। ओटीपी लिखने के बाद वेरिफाई ओटीपी पर क्लिक करें।
ऽ ऐसा करने पर अगला पेज ओपन होगा। यहां पर आपको कुछ जानकारी दर्ज करना है। जैसे- फोटो आईडी प्रूफ, फोटो आईडी नंबर, नाम, लिंग या जेंडर, जन्म तारीख आदि। ये सभी प्रविष्टियां अनिवार्य होंगी।
ऽ जानकारी दर्ज करने के बाद रजिस्टर पर क्लिक करें। ऐसा करते ही अगला पेज ओपन होगा। इसके माध्यम से आपको सूचना मिलेगी कि आपका रजिस्ट्रेषन हो गया है। इसके बाद आप उपलब्ध तारीख, टीकाकरण केन्द्र आदि के अनुसार शेड्यूल तय करें।
ऽ टीकाकरण के शेड्यूल के अनुसार निर्धारित टीकाकरण केन्द्र पर जाएं और टीकाकरण करवायें।
ऽ टीकाकरण के समय मेडिकल स्टाॅफ के द्वारा बताई गई बातों और दिये गये निर्देषों को ध्यान से सुनें तथा उनका पालन करें।
ऽ टीकाकरण केन्द्र पर कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए उपस्थित हों तथा अपनी बारी की प्रतीक्षा करें। टीका लगने के बाद सामान्यतः 30 मिनिट आपको आॅब्जर्वेषन में रखा जाता है, अतः वहां उपस्थित रहें।
ऽ कोविड-19 की वैक्सीन पूर्णतः सुरक्षित है। इसका लाभ लें। स्वयं भी सुरक्षित हों और अन्य व्यक्तियों को भी सुरक्षित परिवेष प्रदान करें।
इस जागरूकता अभियान में कॅरियर सेल की टीम के सदस्यगण प्रीति गुलवानिया, किरण वर्मा, उमेष राठौड़, जितेंद्र चैहान, मनीष परिहार, अंकित काग,कोमल सोनगड़े, राहुल मालवीया, आवेष खान, प्रीतम राठौर, रेहदिया अलावे, राहुल वर्मा, पवन परिहार आदि कार्यकर्तागण सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
Prev Post
Next Post