8040 को भेजा एस एम एस 896 ने लगवाया टिका

बड़वानी 26 अप्रैल 2021/जिले में प्रारंभ कोरोना वैक्सीन के द्वितीय चरण में सोमवार को जिले के 58 केन्द्रो पर 896 लोगो ने अपना टीकाकरण करवाया है। इस दौरान इसके लिये 8040 लोगो को एसएमएस के माध्यम से सूचना भेजी गई थी ।
मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अनिता सिंगारे से प्राप्त जानकारी अनुसार शहीद भीमा नायक महाविद्यालय सभागृह बड़वानी में 115 लोगों को, पानसेमल में 40 लोगों को, खेतिया में 99 लोगों को, ठीकरी में 55 लोगों को, अंजड़ में 66 लोगों को, बरूफाटक में 00 लोगों को, दवाना में 16 लोगों को,
तलवाड़ा डेब में 20 लोगों को, उचावद में 00 लोगों को, मण्डवाड़ा में 16 लोगों को, सुराना में 5 लोगों को, दाभड़ में 20 लोगों को, टिटगारिया में 7 लोगों को, हतोला में 5 लोगों को, मोहीपुरा में 10 लोगों को, बड़दा में 4 लोगों को, भमौरी में 3 लोगों को, रणकुईपीठा में 00 लोगों को, चंदनदेवी में 00 लोगों को, डोंगल्यापानी में 00 लोगों को, बैड़ीफड़तला में 00 लोगों को, चाकलिया में 00 लोगों को, कदवालिया में 00 लोगों को, बोकराटा में 00 लोगों को, रोसर में 00 लोगों को, गंधावल में 00 लोगों को, पाटी में 19 लोगों को, मरदई में 00 लोगों को, केली में 00 लोगों को, अवल्दा में 5 लोगों को, बोरलाय में 48 लोगों को, पिछोड़ी में 00 लोगों को, सुस्तीखेड़ा में 00 लोगों को, वेगलगांव में 10 लोगों को, बालकुआं में 9 लोगों को,
कसरावद में 17 लोगों को, बड़गांव (निवाली) में 00 लोगों को, मोगरीखेड़ा में 00 लोगों को, खेड़ी में 00 लोगों को, गवाड़ी में 18 लोगों को, भूलगांव में 00 लोगों को, सेंधवा में 160 लोगों को, बड़ियापानी में 00 लोगों को, केरमला में 00 लोगों को, सोनखेड़ी में 9 लोगों को, सुरानी में 00 लोगों को, कालापाट में 00 लोगों को, राजपुर में 40 लोगों को, पलसूद में 20 लोगों को, जुलवानिया में 5 लोगों को, ओझर में 10 लोगों को, नागलवाड़ी में 15 लोगों को, कुसमरी में 00 लोगों को, सालखेड़ा में 30 लोगों को, कादवी में 00 लोगों को, देवनली में 00 लोगों को, मण्डवाड़ी में 00 लोगों को और कुकरियाखेड़ा में 00 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाया गया।
मंगलवार को लगेगी सिर्फ बड़वानी में वैक्सीन
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मंगलवार 27 अप्रैल को शहीद भीमा नायक महाविद्यालय बड़वानी में ही कोरोना वैक्सीन लगाया जायेगा।