बड़वानी 24 अप्रैल 2021/पुलिस अधीक्षक श्री निमिष अग्रवाल ने शनिवार को बड़वानी के शहीद भीमा नायक महाविद्यालय के सभागृह में बनाये गये कोरोना वैक्सीन सेंटर पर अपने माता-पिता को ले जाकर कोरोना का दूसरा वैक्सीन लगवाया है। इस दौरान उन्होने यह संदेश दिया है कि कोरोना का टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। लोग अपने मन की शंकाओं को दूर कर, आगे आये ओर कोरोना का टीका जरूर लगवाये। कोरोना टीके को लेकर जो अफवाह फैल रही है, उन पर ध्यान न देकर कोरोना का टीका लगवाकर स्वयं को ओर अपने परिवार को सुरक्षित करे।