लोकेश जांगिड़ ने ग्रहण किया अपना पदभार

बड़वानी

लोकेश कुमार जांगिड़ ने मंगलवार को अपर कलेक्टर बड़वानी का पदभार ग्रहण कर लिया । भारतीय प्रशासनिक सेवा 2014 बेच के श्री जांगिड़ इसके पूर्व अपर मिशन संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के पद पर कार्यरत थे ।
2-­बड़वानी

/नवागत अपर कलेक्टर श्री लोकेश जांगिड़ ने जिला कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया। साथ ही इसकी क्षमता वर्तमान से दुगनी करने हेतु कन्ट्रोल रूम प्रभारी एवं सहायक आयुक्त जनजातीय विभाग श्री निलेश रघुवंशी एवं महिला बाल विकास विभाग के सहायक संचालक श्री अजय गुप्ता से चर्चाकर आवश्यक निर्देश भी दिये।
ज्ञातव्य है कि कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने नवागत अपर कलेक्टर श्री जागिड़ को कन्ट्रोल रूम का प्रभारी बनाते हुये इसकी वर्तमान क्षमताओं को दुगनी करने के निर्देश दिये है। जिससे जिले में बढ़ते हुये कोरोना पाजिटिव एवं होम क्वारेंटाइन किये हुये लोगो से दिन में दो बार टेलीफोनिक सम्पर्क स्थापित कर उनके स्वास्थ्य संबंधित जानकारी प्राप्त कर बेहतर से बेहतर सुझाव एवं सलाह दी जा सके । वहीं आवश्यकता होने पर उन्हें उचित मेडिकल सुविधा भी दिलवाई जा सके ।