281 और लोगो की रिपोर्ट प्राप्त हुई निगेटिव

बड़वानी जिले से भेजे गये सेम्पल में से 281 लोगों की रिपोर्ट और निगेटिव प्राप्त हुई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन अनुसार अभी तक जिले से 82834 लोगो के सेम्पल जाॅच हेतु भेजे गये थे, इसमें से अभी तक 75127 लोगो की रिपोर्ट निगेटिव एवं 5581 लोगो की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त हुई है, वही 916 लोगो की रिपोर्ट अभी प्राप्त होना शेष है।
ज्ञातव्य है कि जिले में कोरोना वायरस प्रभावित पाये गये 5581 लोगो में से 4408 लोगो को उपचार के बाद कोरोना वायरस मुक्त हो जाने पर घर भेज दिया गया है। जबकि वर्तमान में 1136 कोरोना वायरस पाॅजिटिव का इलाज चल रहा है, वही 37 लोगो की मृत्यु हुई है।