अब #Remdisivier का वितरण सीधे स्टॉकिस्ट के माध्यम से प्रायवेट सेक्टर में अस्पतालों व नर्सिंग होम को होगा। जिला प्रशासन एवं संबंधित जिले के औषधि निरीक्षक यह अवश्य सुनिश्चित करेंगे कि इंजेक्शन का जिले स्थित समस्त प्रायवेट अस्पतालों एवं नर्सिंग होम में आवंटन समानुपातिक रूप से हो। उक्त जानकरी स्वास्थ विभाग द्वारा जारी की गई है डायरेक्टरेट ऑफ हेल्थ सर्विस भोपाल ने उक्त जानकारी जनसपंर्क विभाग के माध्यम से सार्वजनिक की है
https://t.co/ocO26OCeGd