*♨️महापर्व नवरात्र में करे माँ भगवती की उपासना*♨️

 

*ज्योतिषाचार्य पँ कपिल शर्मा (काशी महाराज)*

चैत्र शुक्ल प्रतिपदा 13 अप्रेल 2021 मंगलवार से नवरात्र आरम्भ हो रहे है।यू तो माँ जगदम्बा की उपासना के वेद,पुराण, एवं तंत्र मार्ग एवं कई मार्ग प्रशस्त है।किंतु सामान्य रूप से माँ जगदम्बा की उपासना की जा सकती है।माँ दुर्गा के चित्र की पूजा कर उनके समक्ष दीप प्रज्वलित कर *श्री दुर्गायै नमः* इस मंत्र से माँ को 108 बार कुमकुम ,हल्दी,लाल फूल, नवरात्र के 9 दिनों तक प्रतिदिन चढ़ाए जा सकते हैं।एवं

*9 दिनों तक देवी भागवत में वर्णित 9 अलग अलग वस्तुओ के भोग भी लगाए जा सकते हैं।माँ को भोग लगाकर उस भोग के तीन हिस्से करे-एक स्वयं ग्रहण करे,एक किसी कन्या को और एक किसी ब्राम्हण को दे।।प्रतिपदा को गो- घृत, द्वितीया को शक्कर, तृतीया को गाय का दूध, चतुर्थी को मालपुआ , पंचमी को केला, षष्ठी को शहद, सप्तमी को गुड़, अष्टमी को नारियल, नवमी को धान का लावा, माँ जगदम्बा को अर्पण करे।*
अगर हो सके तो गीताप्रेस गोरखपुर की भाषाटीका दुर्गा सप्तशती का पाठ करे,दुर्गाष्टोत्तर शतनाम,दुर्गा चालीसा का भी पाठ करे।
अपने इष्ट मंत्र ,गुरु मंत्र का अधिक से अधिक जाप करे। रामरक्षास्तोत्र एवं रामचरितमानस का भी परायण कर सकते हैं।किसी योग्य ब्राह्मण से अपने घर मे नवचंडी पाठ करवाये।एवं ग्रहशांति का हवन भी करवाये ।अपनी कुल परम्परा अनुसार कुलदेवी का पूजन करे।

सात्विक मार्ग से ही माँ भगवती का पूजन अर्चन करे।व्हाट्सपिय गुरुओ के चक्कर मे पड़कर किसी भी तंत्र के मंत्र का जप ,टोना टोटका आदि ना करे।अपने गुरु प्रदत्त मन्त्र या किसी योग्य साधक की दिशा निर्देशन में ही तंत्रोक्त मन्त की पूजा उपासना करनी चाहिए।
इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ लोग बिना जानकारी के कुछ भी उटपटाँग तंत्र ,मंत्र ,टोने,टोटके डालते रहते है जो कि शास्त्र सम्मत नही है।।
*ज्योतिषाचार्य पँ कपिल शर्मा (काशी महाराज)*
*दो गज दूरी मास्क है जरूरी*😷
*घर पर रहे सुरक्षित रहे*
*सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे*