राजेश नाहर की रिपोर्ट
खेतिया
निजी होम्योपैथी चिकित्सक को ने किया दवाई वितरण,,
कोरोना संक्रमण के चलते खेतिया शहर के विभिन्न क्षेत्रों में खेतिया के निजी होम्योपैथी चिकित्सको द्वारा आयुष विभाग द्वारा अनुमोदित दवाई वितरण निरन्तर किया जा रहा जिसके चलते आज वार्ड क्रमांक १३ मे आयुष मंत्रालय प्रमाणित इम्युनिटी पावर बढ़ाने के लिए दवाईयो का वितरण किया गया। उक्त वितरण में पार्षद अनिल चौधरी एवं डाक्टर टीम प्रमोद सुर्यवंशी, अरविंद बोर्से, अभिमन्यु गोसावी, महेश सिरसाठ , गौरव जैन , योगेश बाग़ुल आदी स्वस्थ विभाग के कर्मचारी एव सामाजिक कार्यकर्ता बालु भाई मराठे , असग़र जी सुराना ,न.प. कर्मचारी मोहन वाडिले , रवी चौधरी आदि ने दवाइयां वितरण कर समझाइस दी।