सेंधवा पुलिस को मिली बड़ी सफलता

सेंधवा

शहर थाना पुलिस को मुखबीर द्वारा सूचना मिली की सेंधवा से जो मोटर साइकल चोरी हुई उनमें संदिग्ध एक आदमी बाबदड, मोहाला, शाहपुरा तरफ घूम रहा है जिस पर से थाना सेंधवा शहर पुलिस द्वारा मुखबीर की सुचना पर कार्यवाही करते हुये संदिग्ध कमलेश उर्फ कमल्या पिता गुदा डावर निवासी दिव्या डावर फल्या हाल ग्राम छोटी हातेड थाना चोपडा ग्रामीण जिला जलगांव महाराष्ट्र को पकडा जिससे पुछताछ मे संदिग्ध कमलेश द्वारा कस्बा सेंधवा से तीन मोटरसाइकिल अलग-अलग स्थानो से चुराना बताया तथा ग्राम धनोरा, खरगोन कस्बा धरणगांव महा. एवं कस्बा चौपडा सीटी महा. से अलग-अलग स्थानो से तीन मोटरसाइकिल चुराना बताया तथा उक्त मोटरसाइकिल भूषण पिता प्रमोद सनेर निवासी हातेड महा. के साथ चुराकर आरोपी नुनीया पिता गुंजारिया बारेला निवासी पटेल फल्या ग्राम धवली को मो.सा. बेचना तथा उसके पास बेचने के लिये रखना बताने पर आरोपीयो से कुल 07 मो.सा. एचएफ डीलक्स बिना नंबर की कुल कीमत 3 लाख 05 हजार रूप्ये की जप्त की गयी है । प्रकरण की विवेचना की जाकर माल मश्रुका जप्त किया गया है। पुलिस की इस कार्यवाही में निरी. तुरसिंह डावर उनि रोहीत पाटीदार प्रआर 142 संजय पाटीदार , प्रआर 172 संजय पाण्डे, प्रआर 173 प्रताप सोलंकी, आर 635 अश्वीन, आर 373 नारायण पाटीदार, आर 591 निरज एवं समस्त थाना स्टाप की भुमिका रही है।
नाम आरोपी

01 कमलेश ऊर्फ कमल्या पिता गुदा डावर उम्र 23 साल निवासी ग्राम दिवान्या डावर फल्या हाल ग्राम छोटी हातेड थाना चोपडा ग्रामीण जिला जलगांव महा. (मुख्य आरोपी) 02 भुषण पिता प्रमोद सनेर उम्र 23 साल निवासी ग्राम हातेड बुजुर्ग सनेर वाडा मोहल्ला थाना चौपडा ग्रामीण जिला

जलगांव महा. (सह आरोपी) 03 नुनीया ऊर्फ नितेश पिता गुंजारिया बारेला उम्र 20 साल निवासी पटेल फल्या ग्राम धवली थाना वरला (सह आरोपी)

जप्त मश्रुका मो.सा. 01. एच.एफ.डिलक्स मोटर सायकल क्रमांक MP-46 MM-3098, जिसका इंजिन नम्बर HATIEPH9A01193 तथा चेचिस 03 एच.एफ.डिलक्स मोटर सायकल MP46MH 6055 की चेचीस नंबर 9G11807, इंजन नंबर 9G15574, (सदर बाजार 05- एच.एफ.डिलक्स मोटरसाइकिल बिना नंबर की चेचीस नंबर MBLHAIIAZG9H03114, इंजन नंबर बिना नंबर की चेचीस नंबर MBLHA11ATG9D57069, इंजन नंबर

नम्बर MBLHAR054H9A11643 (शर्मा स्वीटस सेंधवा से चोरी) कीमत 50,000 रू 02. एच.एफ.डिलक्स मोटर सायकल क्रमांक MP-46 mg-9698, जिसका इंजिन नम्बर HA11EFE9E46940 तथा चेचिस नम्बर MBLHATIAEE9E16714 (राज राजेश्वर मंदीर किले अंदर सेंधवा से चोरी) किमती 30,000 रू

से चोरी होकर थाना चोपड़ा ग्रामीण मे जप्त ) किमती 25,000 रू 04. एच.एफ.डिलक्स मोटर सायकल बिना नंबर की , जिसका इंजिन नम्बर HATIEFE9E61886 तथा चेचिस नम्बर MBLHA TIAefe9e56369 (खरगोन से चोरी) कीमत 50,000 रू

HAIIEKG9H03062 (ग्राम धनोरा से चोरी) किमती 50,000 रू 06- एच.एफ.डिलक्स मोटरसाइकिल बिना नंबर की चेचीस नंबर MBLHAR206HGB05522, इंजन नंबर HATIENHGB04799, (ग्राम धरणगांव महा. से चोरी) किमती 50,000 रू

07- एच एफ डील ों। सक 5 PRO 24 ला सीटी महा से चोरी) कीमत 50,000 रू