कोई भी त्यौहार सार्वजनिक रूप से नहीं मनाया जा सकेंगे

सभी राजस्व एवं पुलिस पदाधिकारी थानावार करें शांति समिति की बैठक बताये शासन के निर्देश
बड़वानी 17 अगस्त / कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिवराज सिंह वर्मा ने वीड़ियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से समस्त राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे तत्काल अपने क्षेत्र की थानावार गठित शांति समिति की बैठक कर उसमें अगामी त्यौहारों के मददेनजर शासन द्वारा घोषित व्यवस्थाओं की जानकारी दे। जिससे कही पर भी सार्वजनिक रूप से घटस्थापना एवं ताजिया स्थापना का कार्य नही हो।
सोमवार को आयोजित वीड़ियो कान्फेंस के माध्यम से कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को बताया कि अगामी त्यौहार के दौरान किसी भी सम्प्रदाय द्वारा सार्वजनिक रूप से कोई भी कार्यक्रम, घट एवं ताजिया स्थापना का कार्य नही किया जायेगा। समस्त कार्यक्रम संबंधित लोगो के द्वारा अपने घरो में ही किया जाना है, इस बाबत समुचित जानकारी शांति समिति के पदाधिकारियों को दी जाये एवं उन्हें बताया जाये कि मूर्ति एवं ताजियों की स्थापना के दौरान अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाये कि एक फुट से अधिक उचाई गई मूर्ति एवं ताजिये की स्थापना घरो में भी नही किया जाये। जिससे उसके विसर्जन में किसी प्रकार का अवरोध या अधिक व्यक्तियों की आवश्यकता पड़े ।
इसी प्रकार कलेक्टर ने बताया कि नगरपालिका क्षेत्रो में, घरो में स्थापित होने वाली मूर्ति एवं ताजियों का विसर्जन यथासंभव लोग अपने घरो में ही टब या ड्रमो में पानी भरकर करें, किन्तु आवश्यकता होने पर घरों से मूर्ति एवं ताजियों के संग्रहण एवं विसर्जन का कार्य नगरपालिका के टेªक्टरो के माध्यम से भी करवाया जा सकता है। किन्तु इस दौरान अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाये कि मूर्ति या ताजियो के संग्रहण के दौरान नगरपालिका के वाहन में संबंधित सम्प्रदाय के मात्र 2 लोग सवार रहे। जिससे मूर्ति या ताजियो के संग्रहण व विसर्जन का कार्य पूरी सजगता व धार्मिक परम्परानुसार हो सके ।