चोरी के बाइक्स हथियार कारतूस के साथ आरोपी पकड़े गए

पलसूद

वाहन चोरों एवं अवैध हथियार गिरोह का पर्दाफास लगभग 5 लाख रूपये किमत की मोटर सायकल एवं अवैध हथियार जप्त

विगत दिनो कस्बा पलसूद एवं आस- पास के क्षेत्र में चोरी हो रही थी जो पुलिस अधीक्षक महोदय निमिष अग्रवाल ने वाहन चोरी को गम्भीरता को लेते अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनिता रावत के निर्देशन मे एवं एस डी ओ पी राजपुर दिवाकरसिंग वघेल एवं याना प्रभारी रंजना गोखले के नेतृत्व में दो टीमे गठित कि गई मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया दिनांक 16.08.2020 को मुखबिर से सूचना मिली की एक मोटरसाइकिल पर तीन लड़के राजपुर तरफ से पलसूद तरफ आ रहे हैं तथा दो आदमी सिलावद रोड तरफ से बिना नंबर की पैशन मो सा.से पिस्टल लिये आ रहे है। टीमे गठित कर जुनैद पिता जाकिर अली मुस उम 22 साल नि-चापडिया मोहल्ला पलसुद अली खान पिता अय्यूब खान मुस उम्र 21साल नि गुलशन नगर खरगोन,फरदीन उर्फ सोनू पिता इफतखार मंसूरी उम 21 साल नि-पलसूद,तोशाम पिता खलील कुरैशी 22 साल नि-मेहरबान गली खेतिया,नदीम पिता राशिट शेख19 साल नि-हनुमान मंदिर के सामने सेंधवा रोड पलसूद को गिरफ्तार कर उनसे कुल 6 मोटर सायकले दो देसी प्रिस्टल तथा जिन्दा 2-एक मोटर सायकल बिना नंबर एच एफ डीलक्स

कारतूस किमत लगभग 5 लाख रूपये की जप्त किये। जप्त वाहन का विवरण

1- दो मोटरसाइकिल बिना नम्बार पैशन प्रो

3-एक मोटरसाइकिल बिना नम्बार की होण्डा साईन

4-एक मोटरसाइकिल बिना नम्बर की बजाज कम्पनी की टी.एम

5-एक मोटरसाइकिल बिना नम्बर की रायल इनफिल्ड कम्पनी की बुलैट जप्त सुदा अवैध हथियारों का विवरण – आरोपीयो से दो देसी प्रिस्टल तथा दो जिन्दा कारतुस

वाहन गिरह का कार्यप्रणाली-यह पुरा गिरहा बस में बैठकर धार झाबूआ इन्दौर जाता है तया भीड़-भाड़ वाले इलाके में मोटरसाइकिल की रेकी करता जैसे ही व्यक्ति मोटर सायकल खडी करके काम के लिये जाता है सदस्य उसका पीछा कर रेकी करते तथा जो सदस्य बाईक के पास खडा वह बाईक को ऊठाकर लेे जाते तथा उसको अलग-अलग स्थानो पर छुपाकर रखते है तथा धार झाबूमा इन्दौर से चोरी कर खरगोन बडवानी में ग्राहक ढूंढकर उनको बेच देते हैं।

आरोपी को पुलिस रिमाण्ड लेकर पूछताछ की जा रही उनसे और मोटर सायकल मिलने की सम्भावना है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक दिनेश सिंह चौहान थाना प्रभारी राजपुर उनि.रंजना गोखले थाना प्रभारी पलसूद उनि.शंकर निगवाल उनि.गिरधारी लाल चौहान,उनि.एम.ए.शेख प्रआर.458 आन्नद तिवारी आर.96 जगदीश आर.29 दिपक का विशेष योगदान रहा। आगे भी पलसूद पुलिस ट्वारा अवैध गतिविधियों व वाहन चोरी पर निरन्तर कार्यवाही जारी रहेगी।