खेतिया।।
राजेश नाहर
शासन के निर्देश व कोरोना संक्रमणकाल में सोशल डिस्टेंस व सुरक्षा निर्देश अनुसार ध्वजारोहण किया गया,, शहर के गाँधी चौक में सार्वजनिक ध्वजारोहण नप अध्यक्ष श्रीमती चन्दनबाई अरविंद बागुल ने किया,वही नप खेतिया कार्यालय पर पार्षद श्रीमती हीराबाई रमेश सोनिस व अम्बेडकर प्रतिमा पर पार्षद श्रीमती उमा उद्धवजी पटेल ने ध्वजारोहण किया,नप कार्यालय पर समस्त पार्षदों व उपस्थित जनप्रतिनिधियों को कोरोना योद्धाओं का सम्मान करने,संक्रमित मरीजो को हतोत्साहित न करने उनके प्रति सकारात्मक व्यवहार करने की शपथ दिलाई।
कृषि उपज मंडी समिति खेतिया में प्रशासक अनुविभागीय अधिकारी सुमेर सिंह मुजाल्दे, अतिरिक्त तहसीलदार कार्यालय पर अतिरिक्त तहसीलदार श्री हुकुम सिंह निगवाल, न्यायालय परिसर में न्यायाधीश विशाल खाडे ,विद्युत मंडल कार्यालय पर AE दीपेंद माली,पुलिस थाने पर उप निरीक्षक केशवराव पाटिल,चिकित्सालय परिसर में BMO डॉ अरविंद किराड़े,विद्यालयों व बैंक शाखाओं,सहकारी समिति, क्रेडिट संस्थाओं में संस्था प्रमुख द्वारा शासन के निर्देश पालन करते हुए ध्वजारोहण किया । यह पहला अवसर था जब बगैर जनता के, बगैर विद्यालयों की प्रभात फेरी के शहर के गांधी चौक में सादगी से सार्वजनिक ध्वजारोहण हुआ वही नप द्वारा महिला जनप्रतिनिधियों द्वारा ध्वजारोहण किया गया जहाँ समस्त पार्षद व जनप्रतिनिधियों सहित कर्मचारी भी उपस्थित रहे व प्रशासन के निर्देशों का पालन किया,कही भी कोई विशेष समारोह आयोजित नही किये गए