राज्यसभा सांसद में कोरोना की पुष्टि

बिग ब्रेकिंग
बड़वानी – राज्यसभा सांसद की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव , डॉ सुमेर सोलंकी की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव , कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने की पुष्टि , राज्यसभा सांसद के संपर्क में आए लोगों की सूची की जाएगी तैयार , जिले में 16 लोगो की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट में शामिल , जिले में पॉजिटिव मरीजो की संख्या हुई 942 , 727 मरीज अब तक हो चुके स्वस्थ , 8 की हो चुकी मौत , 207 मरीजो का उपचार बड़वानी व इंदौर के अस्पताल में जारी ।

हेमन्त गर्ग