11 कोरोना पाजेटिव पाए गए

*ब्रेकिंग न्यूज़….*

बड़वानी

*जिले में 11 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ी है जिसमें पानसेमल में सबसे अधिक करोना पॉजिटिव 06 मरीज पाए गए हैं वहीं जुलवानिया में दो, बड़वानी में दो और अंजड़ में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की रिपोर्ट आई है ऐसे जिले में कुल 11 मरीजों की संख्या हुई है*

 

इसके पहले 8 लोगो की जो सूची जनसंपर्क द्वारा जारी की गई थी वो सभी प्रायवेट लेब से टेस्ट करवाकर अस्पतालों में उपचारत लोग है जिनमे 2 लोग सेंधवा के भी है